संबंधित खबरें
बेटे को हमेशा के लिए खोने के बाद पोते से भी दूर हुई अतुल सुभाष की मां, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से परिवार के पैरों तले खिसक गई जमीन
Petrol-Diesel Latest Price: क्या है आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत? मार्च 2024 के बाद से नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें कब मिलेगी राहत
कड़ाके की ठंड नही ले रही थमने का नाम! दिल्ली में फिर हो सकती है बारिश, जानें वेदर अपडेट
IIT Madras के डायरेक्टर ने किया गोमूत्र की महिमा का गुणगान, वीडियो वायरल होते ही छिड़ गई तीखी बहस
नशीली दवा खिलाकर पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो, फिर दोस्त के साथ मिलकर किया ऐसा घिनौना काम कि…
Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा पर खत्म नहीं हुआ केस, पीड़िता के परिवार ने किया नया ऐलान, 17 लाख मुआवजे को मारी लात
टेलीविजन एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का यू अचान से दुनिया को अलविदा कह जाना सबके लिए बड़ा गम है। वैशाली तो चली गई लेकिन अपने पीछे छोड़ गई कुछ सवाल आंसु और कुछ सुनहरी यादें। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वैशाली एक बेहद ही प्यारी खुशमिजाज और जिंदादिल लड़की थी। ऐसे में मौत के बाद वैशाली का एक बेहद ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे दख कर कोइ मुसकुरा रहा है तो कोई वैशाली के याद में आंसु बहा रहा है। बता दें इस वीडियो में वैशाली ने कुछ ऐसा कहा जिसे शायद वैशाली खूद नहीं समझ पाई और जिंदगी की मुशकिलों से हार कर अपनी परेशानियों से निजात पाने के लिए दुनिया को अलवीदा कह दिया।
बता दें वैशाली का पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे वैशाली ने इसी साल 20 सितंबर को अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया था। इसका टाइटल था- मेरे जैसे जिंदगी की झंड ना करना। लाखों में वीडियो को व्यूज मिले थे। वैशाली ने इस वीडियो को अस्पताल में बनाया गया था। उन्हें वायरस हो गया था जिसके बाद वैशाली को अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था। वीडियो में वैशाली ठक्कर फैंस से जिंदगी कीमती होने की बात बोल रही हैं।
वीडियो में वैशाली ने कहती हैं “ये जो जिंदगी है ना दोस्त बहुत कीमती है। तुम लोगों ने फालतू की चीजों में जो जिंदगी झंड की हुई है वो बंद कर दो करना। बाहर का ऊटपटांग खाना, एक्स्ट्रीम पार्टियां करना, जरा सी पार्टनर से लड़ाई हुई नहीं कि दारू में डूब जाना देवदास की तरह और अपना लिवर खराब कर लेना।” वैशाली के मुतााबिक, उन्हें बहुत गंदा वायरस हुआ था। इसकी वजह से उनका Jaundice बिगड़ गया। वैशाली ने बताया था कि उन्होंने वीडियो में फ्लिटर लगा रखा है। उनकी रियल शक्ल फैंस देख नहीं पाएंगे।
https://youtu.be/1WKUmN8Y7B8
वैशाली अपने बाद जो सुसाइड नोट छोड़ के गई हैं उसमें उन्होंने राहुल और उसकी पत्नी दिशा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। बता दें वैशाली ने नोट में लिखा था कि राहुल उसे ढाई साल से परेशान कर रहा था। राहुल ने उन्हें इमोशनली और मेंटली टॉर्चर किया था। राहुल वैशाली का पड़ोसी होने के साथ उनका एक्स बॉयफ्रेंड भी था। राहुल दो बार वैशाली की शादी तुड़वा चुका था। वो किसी भी हाल में वैशाली का घर नहीं बसने देना चाहता था। वैशाली की 20 अक्टूबर को शादी होने वाली थी। उसमें भी राहुल ने अडंगा डाला था। जिससे परेशान होकर वैशाली ने मौत को गले लगा लिया। बता दें वैशाली के गुनाहगार राहुल को अब पुलीस ने अपनी हीरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें – Chhattisgarh:भगवान हनुमान के नाम नोटीस हुआ जारी, 400 रुपये का पानी का बिल है बकाया
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.