India News ( इंडिया न्यूज़ ) Onion Latest Price : प्याज इस बार काफी महंगी हो रही है। आम जनता की परेशानी प्याज की कीमतें बढ़ने के साथ ही बढ़ती जा रही है। बता दें पिछले 5 दिनों में प्याज के दाम लगभग दोगुना हो गए हैं। अलग-अलग शहरों के हिसाब से प्याज अलग-अलग दामों पर मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर सरकार ने अपना बफर स्टॉक फिर से निकालना शुरू कर दिया है। अब दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए महज 25 रुपये किलो के भाव पर प्याज मिलने वाली है। इस महंगाई से परेशान हो रहे लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

दिल्ली-एनसीआर में 25 रुपये प्रति किलो हुई प्याज

दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के सफल बिक्री केंद्र पर 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से लोगों को प्याज मिलेगा। वहीं, केंद्र सरकार ने कहा है कि प्याज की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को रियाती दर पर सुरक्षित भंडार से प्याज सस्ती हो जाएंगी।

दिल्ली में सबसे ज्यादा दाम बढ़े

निर्यात प्रतिबंधों के बाद देश का प्रमुख सप्लायर महाराष्ट्र में थोक कीमतों में कमी आने के बावजूद, राष्ट्रीय राजधानी में प्याज सबसे ज्यादा महंगा हुआ। बता दें, दिल्ली में प्याज का औसत खुदरा मूल्य 78 रुपये प्रति किलोग्राम। दिल्ली में प्याज की कीमतें 25 अक्टूबर से बढ़ना शुरू हुईं, जब दरें 40 रुपये प्रति किलोग्राम थीं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 29 अक्टूबर को दोगुनी होकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी।

ये भी पढ़ें – Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप से कई घर हुए ध्वस्त, 69 लोगों की हुई मौत, पीएम प्रचंड ने जताया दुख