India News (इंडिया न्यूज़), Onion Price Hike: देश में टमाटर की कीमतों ने आम आदमी के बजट को हिला दिया है। कहीं पर टमाटर 140 रुपये तो कहीं ये 250 रुपये किलो के पार जा चुका है। हालांकि कई जगहों पर टमाटर की कीमतों में राहत देखने को मिली है। वहीं टमाटर के बाद अब प्‍याज के दामों में भी बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, प्‍याज के दामों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। प्‍याज के दाम मौजूदा वक्त में 28 रुपये से लेकर 32 रुपये तक हैं।

प्‍याज के दामों में होगी कितनी बढ़ोतरी

खुदरा बाजार में अगस्‍त के अंत तक प्‍याज के दामों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हो सकती है। आपूर्ति में कमी की वजह से अगले महीने प्याज 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ने की संभावना है। क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्याज की कीमतों में इजाफा के बाद भी यह बढ़ी हुई कीमतें साल 2020 के उच्‍चतम स्‍तर से काफी नीचे रहने वाली हैं।

अगस्त के अंत तक दाम घटने की उम्मीद

एक रिपोर्ट के अनुसार, रबी प्याज की शेल्फ लाइफ एक से दो महीने तक कम होने तथा इस साल फरवरी-मार्च में बिकवाली की वजह से ओपन मार्केट में रबी प्याज का स्टॉक सितंबर की जगह अगस्त के अंत तक ही घटने की आशंका है। जिस कारण प्याज का स्टॉक काफी कम हो जाएगा। वहीं 15 से 20 दिनों तक मंदी का मौसम जिससे मार्केट में आपूर्ति में कमी और ऊंची कीमतों का सामना करने की आशंका है।

इस महीने कम थी प्‍याज की कीमत

बता दें कि अक्‍टूबर में प्‍याज की नई फसल आने के बाद कीमतों में फिर से कमी आ सकती है। रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि त्‍योहारी महीने अक्टूबर से दिसंबर में प्याज के दामों में उतार-चढ़ाव स्थिर होने की संभावना है। गौरतलब है कि जनवरी से लेकर मई के दौरान अनाज, दाल और अन्‍य सब्जियां महंगी थीं। उस वक्त प्‍याज के कम कीमतों ने लोगों को राहत दी हुई थी।

ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3 ने सबसे कठिन चरण को किया पार, चंद्रमा के ऑर्बिट में किया प्रवेश