इंडिया न्यूज़, श्रीनगर:
Operation All Out कश्मीर की वादियों में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ आॅपरेशन आल आउट छेड़ा हुआ है। इसी कड़ी में आज सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। आमने सामने की फायरिंग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इनमें से एक की पहचान (Pakistani terrorists)लश्कर-ए-ताइबा के सरगना सलीम पर्रे के तौर पर हुई है। जो कि पाकिस्तान का रहने वाला है।
ऑपरेशन अभी भी जारी encounter
Operation All Out यह मुठभेड़ करीब दो घंटे से चल रही है, इस दौरान सेना ने दो (Pakistani terrorists) दहशतगर्दों को मार गिराया है। लेकिन अभी भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन इलाके में थमा नहीं है। सेना को अंदेशा है कि अभी भी इलाके में कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं। वहीं सुरक्षाबलों की (army kashmir) संयुक्त टीम (jammu kashmir police) आतंकवादियों को घेरने का प्रयास कर रही है।
सलीम पर्रे पर कई हत्याओं के आरोप Pakistani terrorists
Operation All Out जे एण्ड के पुलिस के आईजी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मारे गए आतंकी की पहचान सलीम पर्रे के तौर पर हुई है। पाकिस्तान(Pakistani terrorists) के रहने वाले इस कुख्यात आतंकी को मोस्ट वांटेड की सूची में रखा गया था। खूंखार आतंकी पर कई सुरक्षाबलों पर हमले करने का आरोप है वहीं कई स्थानीय नागरिकों की हत्या में भी सलीम संलिप्त था।
(Operation All Out)
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…
Ramayana Stories: यह वह समय है जब श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की…
Donald Trump ने कुर्सी संभालने से पहले एक और बड़ा धमाका कर डाला है। जिससे…
India News (इंडिया न्यूज),UP Crime News: प्यार में पड़े सिरफिरे आशिकों की यूपी जैसे…