होम / मणिपुर की शर्मनाक घटना पर भड़का विपक्ष, कहा- 'आंख मूंदकर क्यों बैठे हैं मोदी जी', सीएम के इस्तीफे की उठी मांग

मणिपुर की शर्मनाक घटना पर भड़का विपक्ष, कहा- 'आंख मूंदकर क्यों बैठे हैं मोदी जी', सीएम के इस्तीफे की उठी मांग

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : July 20, 2023, 10:46 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence Updates: मणिपुर में बिना कपड़ों के दो महिलाओं को घुमाने की शर्मनाक घटना का मुद्दा आज गुरुवार, 20 जुलाई को संसद में विपक्ष बड़े ही जोरशोर से उठाने की तैयारी में है। मणिपुर हिंसा को लेकर पहले भी कई बार विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवालों के तीखे हमले कर चुका है। वहीं अब मणिपुर का ताजा वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष भड़का हुआ है। टीएमसी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने घटना की कड़ी निंदा की है। इसके साथ ही केंद्र सरकार पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं।

वहीं आज संसद में केंद्र भी इस मुद्दे पर बहस करने के लिए तैयार है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस शर्मनाक घटना को री तरह से अमानवीय करार दिया है। इसे लेकर उन्होंने सीएम एन बीरेन सिंह से भी बात की है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मामले में वह सख्त एक्शन लेंगे। साथ ही दोषियों को सजा दिलाएंगे।

आंख मूंदकर क्यों बैठे हैं पीएम- प्रियंका गांधी

“कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस दरिंदगी की निंदा करते हुए कहा, समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है। प्रधानमंत्री जी आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंदकर क्यों बैठे हैं? क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें विचलित नहीं करतीं?” इस घटना पर राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, “जब इस पूर्वोत्तर राज्य में भारत की अवधारणा पर हमला किया जा रहा है तो विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) चुप नहीं रहेगा।”

विपक्ष ने सरकार को घेरा

इसके साथ ही सरकार पर कटाक्ष करते हुए कुमार विश्वास ने कहा, “कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है? कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते?” वहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने इस घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सवाल करते हुए कहा, “आप एक महिला होकर कैसे चुप रह कर यह सब देखती रह सकती हैं? बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है।” कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मणिपुर के वीभत्स कृत्य के दृश्य देख कर पूरा देश बेचैन है और आप चुप्पी साधे चैन की नींद सो रहे हैं मोदी जी।”

सीएम के इस्तीफे की उठ रही मांग

वहीं, इस घटना के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की भी मांग की है। सूत्रों के अनुसार, मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना से सरकार और पार्टी दोनों ही नाराज हैं। ऐसे में सीएम एन बीरेन सिंह से इस्तीफा मांगा जा सकता है।

Also Read:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT