संबंधित खबरें
आंध्र प्रदेश के कॉलेज छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
जेल में संजय रॉय को रोज किस लिए दिए जाएंगे 105 रूपये, शिक्षा मंत्री होगा पड़ोसी, पूरी डिटेल जान रह जाएंगे हैरान
किस खास मुहरत में PM Narendra Modi करेंगे कुम्भ स्नान…क्यों इतना खास होता है यह समय और तिथि?
तबाही का संदेश बनकर आई ये मछली, जिसके ऊपर आते ही हर बार हुआ दुनिया का पतन, क्या इस बार भी खत्म हो…?
क्या है ISRO का 'गगनयान मिशन', जिसे देख जल-फुंक कर राख हुआ जा रहा है पाकिस्तान? पश्चिमी देशों की छाती पर भी लोटा सांप
घुसपैठिये रोहिंग्या मुसलमान भी डालेंगे दिल्ली चुनाव में वोट, राजधानी में कौन करवा रहा है इतनी बड़ी धांधली?
India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Alliance ‘India: ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) की दो बैठक हो चुकी है। पहली बैठक पटना में हुई जिसमें साथ लोकसभा चुनाव लड़ने की सहमति बनी। इसके बाद दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई जिसमें गठबंधन का नाम तय किया गया। साथ ही दिल्ली में एक कंट्रोल रूम बनाना एक समिति बनाने के नाम पर भी सहमति बनी थी। अब तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है।
सू्त्रों के अनुसार, मुंबई की बैठक में जिसमें 11 सदस्यीय समन्वय समिति के नाम, अध्यक्ष और संयोजक का ऐलान किया जा सकता है। कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी समिति की अधय्क्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को संयोजन बनाया जा सकता है। 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक होने वाली है। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के महा- गठबंधन के सूत्रों ने कहा कि ‘इंडिया’ के सभी प्रमुख सहयोगियों के बड़े नेता और कांग्रेस नेतृत्व संयोजक के रूप में नीतीश कुमार के नाम पर राजी हो गए हैं। मुंबई बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।
बिहार के महा- गठबंधन के सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के सभी बड़े नेता चाहते हैं कि समन्वय समिति का नेतृत्व सोनिया गांधी करें। वह यूपीए की अध्यक्ष थीं। महा- गठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को बताया कि या तो सोनिया या उनके जरिये तय किया गया कोई शख्स समन्वय समिति का प्रमुख होगा। सोनिया गांधी से इस बारे में अंतिम फैसला लेने का अनुरोध किया गया है। 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक के तुरंत बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा था कि मुंबई में अगली बैठक में 11 सदस्यीय समन्वय समिति का चुनाव किया जाएगा।
जद-यू के मुख्य प्रवक्ता केसी ने कहा कि ‘जद (यू) विपक्षी एकता की राह में बाधा नहीं बनेगी, हालांकि हमारे नेता नीतीश कुमार का लंबा राजनीतिक और प्रशासनिक कद सरकार या संगठन में किसी भी बड़े पद के लिए उपयुक्त है।’ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सहयोगियों के लिए सीट-बंटवारे के फॉर्मूले के बारे में पूछे जाने पर त्यागी ने कहा कि ‘सभी राज्यों में ‘इंडिया’ के सहयोगी एक साथ बैठेंगे और सीट-बंटवारे को अंतिम रूप देंगे।’
ये भी पढ़ें – Amrit Bharat Station: पीएम मोदी ने 508 स्टेशनों के पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखी, यूपी- रजस्थान में सबसे ज्यादा काम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.