होम / पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष ने किया वॉकआउट, तो प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर कसा तंज

पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष ने किया वॉकआउट, तो प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर कसा तंज

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : August 11, 2023, 1:23 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), No Confidence Motion (Rana Yashwant), नई दिल्ली: मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव का गिरना अप्रत्याशित नहीं था। मगर, प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान विपक्ष का वॉकआउट लोकतंत्र की परंपरा के विरुद्द जरुर था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भाषण दे रहे थे और कांग्रेस की नाकामियां गिना रहे थे उस दौरान कांग्रेस की अगुआई में विपक्ष के सांसद सदन से उठकर चले गए। विपक्ष ने पिछले तीन दिनों में सरकार को जमकर घेरा। साथ ही कई बार अनापेक्षित भरा भाषण भी दिया गया।

केंद्र सरकार की तरफ से कई नेताओं और मंत्रियों ने सदन में अपना पक्ष रखा। राहुल गांधी के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देशद्रोही और रावण और जैसे शब्द थे। विपक्ष ने भारत माता की हत्या करने जैसे बड़े आरोप सरकार पर लगाए। विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन में प्रधानमंत्री के बारे बयान देते हुए कहा, “मैंने सोचा कि नीरव मोदी सारी जिंदगी के लिए हमारे से दूर चले गए। लेकिन अब पता चला कि नीरव मोदी दूर नहीं गए। मणिपुर की घटना देखने के बाद ये पता चला कि नीरव मोदी यहां हिंदुस्तान में जिंदा है और नरेंद्र मोदी नीरव मोदी बनके अभी भी चुपचाप, अपनी चुप्पी साधकर बैठे हैं।”

अधीर बाबू जब भी बोलते हैं गुड़ का गोबर करते हैं- पीएम मोदी

अधीर रंजन चौधरी ने हर बार जब भी किसी मंत्री ने विपक्ष पर खासकर कांग्रेस पर सवाल उठाया तो उन्होंने आपत्तिजनक रुप से टीका-टिप्पणी और बयानबाजी की। जिसके चलते पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, “अधीर बाबू जब भी बोलते हैं गुड़ का गोबर करते हैं। वे इसमें माहिर हैं।” कुछ हद तक यह बात ठीक भी है। बता दें कि संसद में जब जनता के चुने हुए प्रतिनिधि बोलते हैं। ऐसे में तमाम तरह के आरोप-प्रत्यारोप के बावजूद भाषा और आचरण की मर्यादा को बनाए रखना आवश्यक है। उस पूरा देश सुनता है। आखिर इस तरह की टिप्पणियों और बर्ताव से सांसदों के बारे में देश के भीतर क्या संकेत जाएगा।

प्रधानमंत्री के भाषण पर विपक्ष ने किया वॉकआउट

पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के वॉकआउट के समय कहा कि यह अपना सुनाना तो चाहते हैं लेकिन सुनना नहीं चाहते। इसके आगे उन्होंने मणिपुर का भी जिक्र किया। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने विस्तार से बताया कि मणिपुर को लेकर सरकार ने क्या किया और हिंसा कैसे भड़की। शायद देश के लोग भी पहली बार जान सके। फिर भी विपक्ष उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है। पीएम मोदी ने कहा, “एक दौर था जब लोहिया जैसे नेता ने प्रधानमंत्री नेहरु पर यह आरोप लगाया था कि वे जान बूझकर पूर्वोत्तर का विकास नहीं कर रहे।”

पीएम मोदी ने कांग्रेस की नाकामियों का किया जिक्र 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कैसे कांग्रेसी शासन में पूर्वोत्तर हाशिए पर रहा औऱ उनकी सरकार ने वहां विकास को रफ्तार दी। देश की मुख्यधारा से जोड़ा। प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी ने अपनी सरकार की कामयाबी से बात शुरू की और पूर्वोंत्तर में बदले हालात तक गए। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन INDIA जिसे उन्होंने घमंडिया कहा और उसकी नाकामियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए पिछली सरकारें कहीं नाकाम रहीं हैं। उसको देश के सामने प्रधानमंत्री या उनके मंत्री लाते हैं। इंडिया न्यूज के संवाददाता राणा यशवंत का ये कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम के भाषण के समय विपक्ष वॉकआउट कर जाए यह अलोकतांत्रिक है। ऐसा लगता है कि विपक्ष लड़ा नहीं भाग गया।

Also Read:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Hailey Bieber ने शेयर की बेबी बंप की तस्वीर, इस अजीब चीज को खाने का करता है मॉडल को मन – Indianews
Weather Update: 18 से 20 मई तक उत्तर भारत में गंभीर लू का खतरा, IMD ने बिहार, पंजाब में तापमान बढ़ने की दी चेतावनी-indianews
AP Dhillion की रूर्मड गर्लफ्रेंड हॉलीवुड में हुई शामिल, इस वेब सीरीज में आएंगी नजर – Indianews
Young Age Heart Attack Myths: क्या युवा वर्ग हार्ट अटैक से सुरक्षित हैं? 5 मिथक जिन्हें लोग मानते हैं सच-indianews
Looteri Dulhan: एक नहीं, दो नहीं बल्कि इतने लोग हुए शिकार, गुजरात में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन गिरोह ने मचाया आतंक-Indianews
Char Dham Yatra: तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जारी किए ये निर्देश-Indianews
3डी फूलों के गाउन में सजी Aishwarya Rai, टूटे हाथों पर गया फैंस का ध्यान – Indianews
ADVERTISEMENT