ADVERTISEMENT
होम / देश / 'विपक्ष का टोला देश का नहीं अपने परिवार का विकास चाहता है', INDIA पर जमकर बरसे अमित शाह

'विपक्ष का टोला देश का नहीं अपने परिवार का विकास चाहता है', INDIA पर जमकर बरसे अमित शाह

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : July 29, 2023, 9:43 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'विपक्ष का टोला देश का नहीं अपने परिवार का विकास चाहता है', INDIA पर जमकर बरसे अमित शाह

Lok Sabha Election 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024, नई दिल्ली: तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी ने बीते दिन शुक्रवार, 28 जुलाई से 6 महीने लंबी पदयात्रा ‘एन मन, एन मक्कल’ (मेरी भूमि, मेरे लोग) की शुरुआत कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पदयात्रा की रामेश्वरम से शुरूआत की है। विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA पर भी इस दौरान वह जमकर बरसे। अमित शाह ने इस दौरान विपक्षी दलों के गठबंधन पर परिवारवाद को लेकर जमकर हमला बोला है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “जो विपक्ष का टोला है वो देश का नहीं बल्कि अपने परिवार का विकास करना चाहता है। सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं और एमके स्टालिन अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन को सीएम बनाना चाहते हैं। लालू यादव तेजस्वी को सीएम बनाना चाहते हैं, ममता अपने भतीजे को सीएम बनाना चाहती हैं और उद्धव ठाकरे अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं। सिर्फ पीएम मोदी ही देश के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।”

ये तमिलनाडु को परिवारवाद से मुक्त करने की यात्रा- शाह

रामेश्‍वरम में ‘एन मन एन मक्कल’ पदयात्रा की सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “यह यात्रा तमिलनाडु को परिवारवाद से मुक्त करने की यात्रा है। यह यात्रा तमिलनाडु को विकास पर वापस लाने की यात्रा है। हमारा यह संदेश हमारे तमिलनाडु के सभी कार्यकर्ता गांव-गांव तक ले जाने का काम करेंगे।”

‘कांग्रेस-यूपीए के शासनकाल में श्रीलंका में हुआ तमिलों का नरसंहार’

उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन को बताना चाहता हूं कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता। आप जैसे ही जनता के बीच जाते हैं, लोगों को 2जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला और कोयला घोटाला याद आता है। इसरो घोटाला, हेलिकॉप्टर घोटाला, पनडुब्बी घोटाला और भी बहुत कुछ।” शाह ने आगे कहा, “श्रीलंका में तमिलों का नरसंहार इसी कांग्रेस-यूपीए के शासनकाल में हुआ था। इनके शासनकाल में तमिल मछुआरों की दुर्दशा के लिए डीएमके और कांग्रेस जिम्मेदार हैं। विपक्षी दलों की सभी पार्टियां अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगी हुई हैं।”

शाह ने डीएमके को बताया सबसे भ्रष्ट पार्टी

अमित शाह ने आगे कहा, “डीएमके सबसे भ्रष्ट पार्टी है। उनके एक मंत्री को ईडी ने घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि, जेल में होने के बावजूद वह अभी भी मंत्री हैं लेकिन स्टालिन उनसे इस्तीफा नहीं मांगेंगे। क्योंकि मंत्री स्टालिन के बारे में सारे राज उगल देंगे।”

पदयात्रा के जरिए बीजेपी मांगेगी लोगों का समर्थन 

देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी तामिलनाडु में अभी से ही तैयारियों में जुट गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई 28 जुलाई से राज्य के 234 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने के लिए पैदल यात्रा की शुरुआत करेंगे।

Also Read:

Tags:

Amit shahamit shah newsK. Annamalailok sabha election 2024lok sabha electionsLok sabha polls 2024Tamil naduअमित शाहतमिलनाडुलोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव 2024

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT