संबंधित खबरें
Yunus सरकार का आधा ज्ञान बना Bangladesh न बन जाए मुसीबत, PM Modi पर सवाल उठाने से पहले यहां पढ़ लें पूरा सच
अतुल अय्याशी का शौकीन, बेंगलुरु में तीन गर्लफ्रेंड…, निकिता ने खोले अतुल के कई राज, सुन पुलिस का भी ठनका माथा
क्या है 'RSS की लाठी' जिसकी वजह से कांड कर बैठे Rahul Gandhi? इंदिरा गांधी को दिखा था खतरा
Rahul Gandhi पर FIR? 2 सांसदों को ICU पहुंचाने के केस में आया शॉकिंग मोड़, कांप गई कांग्रेस
'तुम गुंडागर्दी कर रहे हो…' कैसे राहुल गांधी ने सांसद को दिया धक्का ? सामने आया वीडियो
अलग लेवल पर पहुंचा Rahul Gandhi का धक्का कांड, ICU में पहुचा BJP का एक और सांसद, नए वीडियो ने उड़ाए कांग्रेस के होश
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: गुरुवार को संसद में धक्का-मुक्की हो गई जिसके कारण माहौल गरमा गया। विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को धक्का देकर गिराने का आरोप लगा। हालांकि राहुल ने सफाई देते हुए कहा कि हमें अंदर जाने से रोका गया और धक्का-मुक्की हुई। राहुल गांधी ने सफाई देते हुए कहा कि हम मकर द्वार से संसद के अंदर जा रहे थे। भाजपा के लोग वहां खड़े थे और हमें अंदर जाने से रोक रहे थे। मौके पर धक्का-मुक्की हुई और लोग गिर गए। यह भी आरोप लगाए जा रह हैं कि राहुल को रोकने के लिए संसद के दरवाजे पर RSS कार्यकर्ता लाठी लेकर खड़े हुए थे।
#WATCH | Delhi | BJP MP Pratap Chandra Sarangi says, “Rahul Gandhi pushed an MP who fell on me after which I fell down…I was standing near the stairs when Rahul Gandhi came and pushed an MP who then fell on me…” pic.twitter.com/xhn2XOvYt4
— ANI (@ANI) December 19, 2024
राहुल गांधी ने कहा कि ये लोग अंबेडकर का अपमान करके संविधान पर हमला कर रहे हैं। राहुल ने भाजपा सांसदों पर उन्हें एंट्री गेट पर रोकने का आरोप लगाया है। राहुल का कहना है कि वे लोग मुझे धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे। हम सीढ़ियों पर खड़े थे। वहीं, भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वह सांसद मेरे ऊपर आकर गिर गया, जिससे मेरे सिर में चोट लग गई।
अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान पर बोले अखिलेश यादव, BJP पर लगाया आरोप
इंडिया ब्लॉक के सांसद आज संसद में विरोध मार्च निकाल रहे हैं। दरअसल, दो दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बीआर अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद विपक्ष ने बीजेपी पर हमला बोला और अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। इसके विरोध में शाह के इस्तीफे और माफी की मांग की जा रही है। गुरुवार को इंडिया ब्लॉक के नेता मार्च निकालने के लिए संसद पहुंचे। ये लोग अंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक विरोध मार्च निकाल रहे थे।
इंडिया ब्लॉक के सांसद नीले कपड़े पहने हुए थे। कांग्रेस का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर का अपमान किया है। उनका अपराध अक्षम्य है। पूरा सिस्टम उन्हें बचाने में लगा हुआ है। हम वही बात कर रहे हैं जो गृह मंत्री ने कही है। उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत नहीं किया गया। माफी मांगने की बजाय वो धमकी दे रहे हैं। हम उनकी धमकियों से नहीं डरेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.