ADVERTISEMENT
होम / देश / Opposition Meeting: विपक्ष का कुनबा बढ़ा, आठ दल पहली बार बैठक में होंगे शामिल, 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में मीटिंग

Opposition Meeting: विपक्ष का कुनबा बढ़ा, आठ दल पहली बार बैठक में होंगे शामिल, 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में मीटिंग

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : July 12, 2023, 12:35 pm IST
ADVERTISEMENT
Opposition Meeting: विपक्ष का कुनबा बढ़ा, आठ दल पहली बार बैठक में होंगे शामिल, 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में मीटिंग

Opposition Meeting

India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting, दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का वक्त बाकी है। विपक्षी पार्टियों की एक बैठक पटना में हो चुकी है। अब दूसरी बैठक जल्द बेंगलुरु में होने वाली है। 17-18 जुलाई को यह बैठक होनी है। इसमें 24 दल शामिल होंगे। पटना की बैठक में कुल 16 दल शामिल हुए थे। विपक्षी दलों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस प्रगति को लेकर बीजेपी विरोधी खेमें में उत्साह भी है।

  • पटना में 16 दल थे
  • अब 24 दल है
  • सोनिया गांधी भी शामिल होंगी

बेंगलुरु वाली बैठक में सोनिया गांधी भी शामिल होने वाली है। पटना में बैठक 23 जून को हुई थी। इसके बाद दूसरी बैठक शिमला में करने का फैसला हुआ था लेकिन फिर से जगह बदल बेंगलुरू कर दिया गया। बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी विपक्षी पार्टियों को चिट्ठी लिख इस मीटिंग में शामिल होने की अपील की है।

कौन से 8 दल शामिल?

करीब आठ दल पहली बार इस बैठक में शामिल होंने वाले है। MDMK, KDMK, VCK, RSP, मुस्लिम लीग, केरला कांग्रेस, केरला मणि समेत कुछ अन्य दल विपक्षी दलों की बैठक में पहली बार शामिल हो रही है। KDMK, MDMK साल 2013 में भाजपा के साथ रह चुकी हैं।

शरद पवार का कद घटा

बेंगलुरु में होने वाली यह बैठक इसलिए भी खास है क्योंकि पहली और दूसरी बैठक के बीच एनसीपी की कहानी पूरी बदल गई है। पिछली बैठक तक शरद पवार विपक्षी एकता के एक अहम चेहरे थे लेकिन अब भतीजे अजीत पवार ने पार्टी तोड़ दी और महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में शामिल हो गए। महाराष्ट्र में जो भी लड़ाई हो पर विपक्षी दल के नेता के रूप में शरद पवार की ताकत कम हुई है।

यह भी पढ़े-

Tags:

CongressLOKSABHA ELECTION 2024Opposition Meetingsonia gandhiकांग्रेसबेंगलुरुमल्लिकार्जुन खड़गेलोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव 2024विपक्षसोनिया गांधी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT