India News ( इंडिया न्यूज़ ) OTT Release This week : अब इस हफ्ते दीवाली की छुट्टियां शुरू हो वाली हैं। अगर आप भी दीवाली की इन छुट्टियों को खास बनाने चाहते हैं तो इस वीकेंड पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये धमाकेदार फिल्म रिलीज होने जा रही है। तो यहां देखिए इन फिल्मों के नाम। इन फिल्मों की कहानी आपका दिल और दिमाग हिलाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। तो एक नजर डालिए लिस्ट पर …
वालाटी
इस वीक में पहले नंबर पर जो फिल्म रिलीज हुई है उसका नाम है वालाटी। जो हिंदी में भी रिलीज हुई है। बता दें कि फिल्म 7 नवंबर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई। रोशन मैथ्यू और रवीना रवि की ये एक मलयालम फिल्म है।
साइबरबंकर- द क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड
इस वीक में दूसरे नंबर पर जो फिल्म रिलीज होने जा रही है उसका नाम है साइबरबंकर- द क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड। ये फिल्म एक जर्मन डॉक्युमेंट्री फिल्म है। जिसमें आपको हैकर्स की दुनिया देख ने मिलने वाली है। इंटरनेट से जुड़ी ये फिल्म आपके लिए काफी दिलचस्प हो सकती है। फिल्म 8नवंबर यानी कि आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
घूमर
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की एक फिल्म इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। दरअसल फिल्म ‘घूमर’ इसी हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। फिल्म 10 नवंबर को जी5 पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ये भी पढ़ें –
Sara Ali Khan: Kedarnath के इस एरिया में सारा का चॉपर उतारना पड़ा भारी, कंपनी के खिलाफ केस दर्ज
Shanaya Kapoor अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड करण संग मालदीव में मना रहीं हैं वेकेशन! तलवार से काटा केक