संबंधित खबरें
शरीर के अंदर फट गया दिल, लिवर के 4 टुकड़े…सामने आई पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पढ़कर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘2017 के बाद अपराधी भागते हुए मारे जा रहे…’, शौर्य सम्मान कार्यक्रम में CM Yogi ने सुनाई UP के सिंघमों की बहादुरी की गाथा
चीन का वायरस पहुंचा भारत तक, बेंगलुरु में 8 माह की बच्ची हुई HMPV से संक्रमित, जानिए कितना खतरनाक है?
दंगाईयों ने कानून से बचने के लिए जामिया-शाहीन बाग…योगी के सिघमों ने 2 को धर दबोचा, अब मिलेगी ऐसी सजा याग रखेंगी 7 पुश्तें
मई 2022 से स्थिर बनी हुई है पेट्रोल-डीजल की कीमत, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले देशवासियों को मिलेगी बड़ी राहत?
कांप रहा पूरा देश, ठंड ने बरसाया अपना कहर, कोहरे की चादर में लिपटे कई शहर, मौसम का हाल हुआ बेहाल!
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Police Station: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद का मामला अभी नहीं थमने वाला है। इसको लेकर हर दिन नया अपडेट सामने आता है। अब खबर आ रही है कि, संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी जमीन पर सत्यव्रत पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस पूरे मामले पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद संभल के डीएम और एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया। इस मामले को लेकर डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि, जिस जमीन पर पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है, उसका अभी तक कोई प्रभावी दावेदार सामने नहीं आया है। जिस वक्फ के नाम की बात की जा रही है, वह अपंजीकृत है।
इस पूरे मामले पर डीएम ने बताया कि, 23 अगस्त 1929 को मुहल्ला कोर्ट संभल निवासी मोहम्मद अब्दुल समद ने अपंजीकृत वक्फ नामा लिखा है, जिसमें 20 बिंदु मुख्य हैं। इनमें क्रम संख्या 1 से 20 तक संपत्तियां हैं। इनका दस्तावेजी परीक्षण और भौतिक परीक्षण 3 सदस्यीय टीम ने किया है। जिसे एक एसडीएम, एक सीओ और एक ईओ ने किया है। इसमें खास बात यह है कि अभी तक किसी व्यक्ति ने हमें प्रार्थना पत्र नहीं दिया है कि यह हमारी संपत्ति है। आगे जिलाधिकारी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, जिस संपत्ति की बात की जा रही है वह 18, 19 और 20 नंबर पर दर्ज है। वर्तमान में उस स्थान पर इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं रहता है। और इसका किसी भी तरह से कोई साक्ष्य भी नहीं है।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इसमें बिचौली गांव से लेकर शेर खां सराय तक की 4 किलोमीटर की पूरी जमीन इस अपंजीकृत वक्फनामे में दर्ज है। जिसमें किसी के स्वामित्व का कोई जिक्र नहीं है। वर्तमान में इस जमीन पर न तो कोई मकान मौजूद है और न ही इस नाम का कोई व्यक्ति वहां मौजूद है। इसलिए इस जमीन की प्रमाणिकता पर सवाल उठते हैं। इस वक्फनामे में संभल की हजारों बीघा जमीन बेची गई है। जबकि मोहम्मद अब्दुल समद की अपनी संपत्ति का इसमें कोई जिक्र नहीं है। उस वक्फनामे में यह भी लिखा है कि मैं अपनी संपत्तियां मदरसे के निर्माण के लिए दे रहा हूं तो क्या कोई व्यक्ति अपनी हजारों बीघा संपत्ति मदरसे के निर्माण के लिए दे रहा है।
क्रमांक 1 से 20 तक की संपत्तियों में मदरसा कहां बनना है, कहां हुआ और कैसे हुआ, इसका कोई उल्लेख नहीं है। इसमें नगर पालिका के आसपास की सभी सरकारी संस्थाएं शामिल हैं जिनमें तहसील, थाना, पुलिस चौकियां, प्राचीन कल्कि मंदिर और विवादित शाही जामा मस्जिद शामिल हैं। ये सभी उस अपंजीकृत वक्फ डीड की सीमा में आते हैं। जो 50 रुपये के स्टांप पर लिखी गई है।
भारत के इस मंदिर में भक्तों ने दिया अरबों का चढ़ावा, बरसाया इतना सोना की अमीर देशों के उड़ गए होश
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.