Live
Search
Home > देश > Oxford Student Viral Speech: कौन हैं विरांश भानुशाली? पाकिस्तान पर भाषण देकर बने सोशल मीडिया सेंसेशन

Oxford Student Viral Speech: कौन हैं विरांश भानुशाली? पाकिस्तान पर भाषण देकर बने सोशल मीडिया सेंसेशन

Oxford Student Viral Speech: मुंबई के ऑक्सफोर्ड छात्र विरांश भानुशाली का पाकिस्तान पर भाषण सोशल मीडिया पर वायरल। जानें कौन हैं विरांश भानुशाली और क्यों हो रही है चर्चा.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: December 24, 2025 07:53:20 IST

Oxford Student Viral Speech: मुम्बई जन्मे विरांश भानुशाली, जो ब्रिटेन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड यूनियन में कानून के छात्र हैं, का एक भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनियन के एक बहस कार्यक्रम में भारत-पाकिस्तान संबंधों और आतंकवाद को लेकर अपना पक्ष मजबूती से पेश किया, जिससे उनकी चर्चा व्यापक रूप से बढ़ गई है। 

विरांश भानुशाली ने भाषण में क्या कहा?

बहस के दौरान भानुशाली ने भारत की पाकिस्तान नीति को पाकिस्तान की आलोचनाओं के जवाब में मजबूत तरीके से प्रस्तुत किया और कट्टर बयानबाजी का इस्तेमाल करते हुए कहा कि “You cannot shame a state that has no shame” (जो राज्य जिसके पास शर्म ही नहीं है, उसे शर्मिंदा नहीं किया जा सकता)। यह सटीक और तीखे बोल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा साझा किए जा रहे हैं। 

भारत के पक्ष में विचारों की स्पष्टता

भानुशाली के भाषण में भारत की सुरक्षा नीति, सीमा-पार आतंकवाद और पाकिस्तान की कथित नीतियों पर केंद्रित तर्क शामिल थे, जिन पर उन्होंने तथ्यों के साथ जवाब देते हुए अपने विचार रखे। इस बहस को देश के ज्यादातर यूजर्स “भारत के पक्ष में विचारों की स्पष्ट प्रस्तुति” के रूप में देख रहे हैं। 

पाकिस्तान के डबल स्टैंडर्ड्स को चुनौती

सोशल मीडिया पर वायरल हुए क्लिप और रीलों के अनुसार, भानुशाली की बोलचाल की शैली, तर्कों की मजबूती और राष्ट्रीय दृष्टिकोण ने खासा ध्यान खींचा है। यूजर्स उनके उस हिस्से को बार-बार साझा कर रहे हैं जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के अलगाववाद और कथित डबल स्टैंडर्ड्स को चुनौती दी। 

भानुशाली ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के उन लोगों में से एक हैं, जो वैश्विक मंचों पर भारत के दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनके भाषण ने ऑनलाइन दर्शकों के बीच गहरी प्रतिक्रिया और समर्थन भी उत्पन्न किया है, जिससे यह वीडियो लोकप्रिय चर्चा का विषय बन गया है।

MORE NEWS