पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपने सबसे बुरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान में आटा के बाद घी और खाने के तेल की भी कमी हो गई है। अब पाकिस्तान को घी और खाना पकाने के तेल की भारी कमी का सामना करना पड़ सकता है। पाकिस्तान में केवल 25-30 दिनों का ही स्टॉक बचा है।
बता दें कि पाकिस्तान में घी और खाने के तेल के दामों में 26 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी गई है। इसके बावजूद अभी, आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में 20 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले पाकिस्तान को आटे के लाले पड़ गए थे। लोग सोशल मीडिया पर आटे को लेकर गुहार लगा रहे थे। कई वीडियो में तो लोगों को राशन के लिए गाड़ियों के पीछे भागते हुए भी देखे गए थे।
पाकिस्तानी न्यूज चैनल एक्सप्रेस न्यूज का यह वीडियो एक सरकारी ऑफिस का बताया जा रहा है। इसमें एक किन्नर (Transgender) को नाचते हुए देखा जा सकता है। एक्सप्रेस न्यूज के अनुसार पूरा मामला पाकिस्तान के एक सरकारी दफ्तर का है, जहां एक किन्नर राशन मांगने गई थी। जहा अधिकारियों ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए सारी हदे पार कर दी। उसे मनोरंजन करने के लिए कहा इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया।
A transgender person goes to a government office for rations and is made to dance for the “entertainment” of Pakistan’s government officials.
This is so sad. pic.twitter.com/WmjLWk6yOI
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) January 28, 2023
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.