होम / देश / Terrorist Plan Foils सुरंगे खोदकर जम्मू कश्मीर में आतंकी भेज रहा पाकिस्तान

Terrorist Plan Foils सुरंगे खोदकर जम्मू कश्मीर में आतंकी भेज रहा पाकिस्तान

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 5, 2022, 11:49 am IST
ADVERTISEMENT
Terrorist Plan Foils सुरंगे खोदकर जम्मू कश्मीर में आतंकी भेज रहा पाकिस्तान

इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सांबा (samba) में सुरंग (tunnel) मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। सांबा बॉर्डर पर चक फकीरा पोस्ट (chak fakira post) के पास की यह घटना है। जिस जगह सुरंग बनाई गई है वहां दोमट व रेतीली मिट्टी है जिसमें पानी रिसने का डर नहीं रहता है। इसके जरिये पाकिस्तान की ओर से घाटी में आतंकी भेजे जाने की आशंका है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

तारबंदी तोड़ने में आतंकी नाकाम घुसपैठ की आशंका

Pakistan Sending Terrorists To Jammu And Kashmir By Digging Tunnels

दरअसल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर (IB) पर जो तारबंदी की गई है उस सुरक्षा घेरे को तोड़ने में आतंकी नाकाम रह रहे हैं। इस कारण सरकंडे की आड़ के साथ दोमट व रेतीली मिट्टी के नीचे सुरंग खोदकर पाकिस्तान की ओर से भेजे जाने वाले आतंकियों द्वारा घाटी में घुसपैठ से इनकार नहीं किया जा सकता है। दोमट मिट्टी के टीले हैं, जिससे पानी रिसने का खतरा कम रहता है।

पाकिस्तान सुरंगें बनाने के लिए ले रहा पेशेवर इंजीनियरों की सेवाएं

खुफिया सूत्रों के अनुसार सुरंग के लिए ऐसी जगहों को चुना जाता है जहां आसानी से खुदाई हो सके और पानी वगैरह का रिसाव भी न हो। सूत्रों ने बताया कि पाक सेना इस काम के लिए पेशेवर इंजीनियरों की सेवाएं ले रही है। जहां दोमट व रेतीली मिट्टी पर सुरंगें मिली हैं वहां सुरंगों के ऊपर की जमीन पर टीले जैसे थे।

हाल ही में सीमा से गिरफ्तार किए गए हैं संदिग्ध

गौरतलब है कि हाल ही में कठुआ व जम्मू जिले में सीमावर्ती इलाकों के अलावा सांबा सेक्टर से भी कुछ ऐसे संदिग्ध अरेस्ट किए गए हैं, जिनके तार घुसपैठ के लिए खोदी सुरंग से जुड़ते दिख रहे हैं। इसी के साथ आईबी (IB) पर पाकिस्तान के ओवर ग्राउंड वर्कर (OWG) भी एक्टिव हैं। ऐसे में शक है कि यह नेटवर्क सुरंगें बनवाने में भी आतंकियों की मदद कर रहा है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : कश्मीर में फिर आतंकी हमला, सर्च आपरेशन जारी Terrorists Targeted Security Guard in Shopian

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT