संबंधित खबरें
इस देश में भंग किया संसद, दुनिया भर में मचा हंगामा; 23 फरवरी को हाने वाला है कुछ बड़ा
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी से Manmohan Singh के लिए क्या मांग लिया ? सुन दंग रह गए लोग
'वह मेरे मित्र, दार्शनिक और…'सोनिया गांधी ने Manmohan Singh को याद करते हुए कही ये बात, भावुक हो गए लोग
खुल गया उस रात का काला राज! निकिता ने ऐसा क्या कहा था कि सुन टूट गया था अतुल, डिटेल जान पुलिस का भी ठनका माथा
संयोगों के शहंशाह मनमोहन सिंह ने बदला भारत
पिता की तरह गुणी हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां, कर चुकी हैं ऐसे बड़े-बड़े कारनामे, सुनकर नहीं होगा यकीन
इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद:
Pakistan Super Gorgeous Woman Politician Hina Rabbani Khar हिना रब्बानी खार पाकिस्तान की सुपर गॉर्जियस पॉलिटिशियन में से एक है। जिस स्टाइलिश से वह रहती हैं और देश में जितनी उनकी लोकप्रियता है, उससे साफ है कि आज महिलाएं किस भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं।
हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) के रुतबे और लाइफ स्टाइल पर गौर करें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि अपने देश ही नहीं, दुनिया भर में आज महिलाएं राज कर रही हैं। हिना रब्बानी आजकल फिर चर्चा में तब आई हैं जब उन्हें पाकिस्तान की नई शहबाज शरीफ सरकार में मंत्री बनाया जा रहा है। इस तरह अब वो दिन दूर हैं जब महिलाओं को सिर्फ घर के काम व परिवार की सेवा के लिए ही समझा जाता था। सिनेमा से लेकर राजनीति तक, हर क्षेत्र में आज महिलाओं का डंका बज रहा है।
पहले वह 2011 से 2013 तक पाक की विदेश मंत्री रह चुकी हैं। तब वह पाकिस्तान में पहली ऐसी महिला राजनेता थीं, जिन्हें विदेश मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया था। यही नहीं सबसे कम उम्र में ये मंत्रालय मिलने का रिकॉर्ड भी हिना के नाम है। अपने स्टाइल को लेकर हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani khar) अपने देश की अभिनेत्रियों को भी कड़ी टक्कर देती हैं। उन्हें पाकिस्तान में स्टाइल आइकॉन में शुमार किया जाता है। हिना की बॉडी लैंग्वेज से लेकर ड्रेसिंग सेंस हर चीज सुपर है। उनका हर अंदाज यूनिक है। हिना के सूट्स से लेकर उनके बैग्स व सनग्लासेस तक, हर चीज चर्चा में रहते हैं। सूट-सलवार में भी खुद को वह बहुत कॉन्फिडेंट व ग्रेस के साथ कैरी करती हैं।
विदेश मंत्री के तौर पर 2011 से 2013 तक के कार्यकाल में हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani khar) भारत का दौरा भी कर चुकी हैं। उनके दौरे की भी उस समय खूब चर्चा हुई थी, वो इसलिए क्योंकि हिना रब्बानी लुक्स व फैशन (Hina Rabbani looks and fashion) के मामले में भी बहुत एक्टिव रहती हैं। जब भारत आई थीं तो उन्होंने सलवार सूट को भी स्टाइलिश अंदाज में कैरी करके पॉलिटिशियन्स की सिंपल व नॉन-स्टाइलिश इमेज को ब्रेक करके अपने स्टनिंग लुक से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हर कोई उनके अंदाज का फैन हो गया था।
हमेशा सिर पर दुपट्टा ओढ़े नजर आने वाली हिना रब्बानी खार फैशन और ट्रेंड को देखते हुए अपने हेयर कलर से लेकर हेयर स्टाइल को फाइनल करती हैं। वह ज्यादातर क्लासी कुर्तियों को स्ट्रेट पैंट के साथ पहनती हैं। वे सूट के साथ मैचिंग ईयररिंग्स व ट्रेंडी नेकपीस पहनकर अपने लुक में चार्म एड करना हिना कभी नहीं भूलतीं। उनकी जूलरी सिंपल होने के साथ ट्रेंडी व सुपर स्टाइलिश होती है, जो उनकी राजनेता की इमेज के साथ बखूबी जचती है।
Also Read : पंजाब विधानसभा आज चुनेगी सीएम, परवेज इलाही, हमजा शहबाज लीड रेस में CM election in Pakistan’s Punjab
पाकिस्तान जैसे देश में जहां पुरुषों को हर चीज में आगे रखा जाता है, उस देश में हिना रब्बानी ने पाकिस्तान में पुरुषों को कहीं पीछे छोड़कर राजनीति में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनकी पाकिस्तान की लोकप्रिय नेता के तौर पर न केवल पाकिस्तान में बल्कि दुनियाभर में की पहचान है। पाकिस्तान में खुद को आगे बढ़ाना आसान नहीं है क्योंकि वहां पुरुषों को हर चीज में आगे रखा जाता है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Also Read : बिकनी में फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आई दिशा पटानी Disha Patani in Bikini
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.