Pakistani Drone On International Border

इंडिया न्यूज़, अमृतसर:

Pakistani Drone On International Border पंजाब में कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव (Assembly election in Punjab) होने जा रहे हैं इस बीच मंगलवार रात को पाकिस्तान की ओर से भेजा गया ड्रोन (Pakistani Drone) ग्राम घग्गर और सिंघोक में एलओसी के नजदीक उड़ता दिखाई दिया। आवाज सुनते ही बीएसएफ(BSF) के जवानों ने उस पर फायरिंग ओर ड्रोन वापस लौट गया। जब इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया तो सीमा सुरक्षा बल को मौके से दो पैकेट मिले। जांच करने पर पाया गया है कि इसमें नशीला पदार्थ था।

Pakistani Drone On International Border

Read More: Pakistani Drones Spotted on LoC in Punjab बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा

पंजाब में चुनाव माहौल बिगाड़ने की फिराक में पाक

पंजाब में चुनावी माहौल चर्म पर है और दूसरी तरफ पाकिस्तान की ओर से पंजाब में अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पाक ने इस तरह की हरकत की है। इससे पहले भी कई बाद पाक परस्त आतंकी संगठन अपने मंसूबों को कामयाब करने के लिए इस तरह की हरकतें करते रहे हैं।

पंजाब में चुनाव माहौल बिगाड़ने की फिराक में पाक

Read MorePakistani Intrudershot Dead पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया

पाक  की ओर से ड्रोन के जरिए हो रही नशा तस्करी और हथियारों की सप्लाई

पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन भारत को अस्थिर करने के लिए देश में घुसपैठ की नाकाम कोशिशें करने का प्रयास आए दिन करते रहते हैं। सीमा पर भारतीय जवानों की सख्त पहरेदारी के चलते बेशक अब आतंकियों की घुसपैठ पर लगाम लगी है। लेकिन देश में बैठे गद्दारों को हथियार मुहैया कराने के लिए पाक ड्रोन का सहारा ले रहा है। वहीं मादक पदार्थों की सप्लाई भी इन्हीं ड्रोन के माध्यम से पाक भारत में करता रहा है।

पाक  की ओर से ड्रोन के जरिए हो रही नशा तस्करी और हथियारों की सप्लाई

Read More:Pakistani Drone Entered Punjab Again बीएसएफ ने बनाया शिकारPakistani Drone Entered Punjab Again बीएसएफ ने बनाया शिकार

Connect With Us : Twitter Facebook