इंडिया न्यूज़,गुरदासपुर :
पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत करते हुए पंजाब से सटी ( international border in gurdaspur) अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन भेजने की गुसताखी की है। इस बार गुरदासपुर केकलानौर में सीमा पर से ड्रोन आया और भारतीय सीमा में घुसते देख बीएसएफ ने उस पर (bsf firing on a drone )फायरिंग कर दी। पाक का ड्रोन घनी धुंध में उड़ते हुए आंखों से औझल हो गया। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से पहले भी इस तरह की घिनौनी हरकत की जाती रही हैं। लेकिन सीमा पर डटे सुरक्षाबलों ने इसे नाकाम किया है।
international border in gurdaspur: पंजाब से लगती दोनों देशों के बीच सीमा पर पाकिस्तान भारत में पहले भी ड्रोन के माध्यम से हथियार और नशा तस्करी के प्रयास करता रहा है। यही सब एक बार फिर शुक्रवार की रात को हुआ जब बीएसएफ द्वारा फिरोजपुर की सीमा पर बीओपी वन पर सीमा पर उड़ता ड्रोन नीचे फेंकने की कोशिश करता रहा (bsf firing on a drone seen on the international border) लेकिन सीमा पर तैनात जवानों ने मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। इसके बाद आज सुबह फिर से पाकिस्तान की कोशिश उस समय नाकायाब कर दी गई जब बीएसएफ के जवानों ने घनी धुंध में उड़ते पाकिस्तान ड्रोन पर फायरिंग कर दी।
bsf firing on a drone seen on the international border in gurdaspur: बीएसएफ के डीआइजी प्रभाकर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे जवान सीमा पर दिन रात पहरेदारी कर रहे हैं। बीएसएफ देश की सीमा पर अपने कर्त्तव्य का निष्ठा से पालन करते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। पाकिस्तान की देश विरोधी साजिशों को नाकाम करते हुए आज भी एक ड्रोन ने देश में घूसने की कोशिश की थी। लेकिन बीओपी बोहड वडाला में लगती सीमा पर तैनात जवानों ने सीमा पर पाकिस्तान ड्रोन को उड़ता हुआ देखा। तो बीएसएफ के जवानों की ओर से ड्रोन पर फायरिंग करनी शुरू कर उसे खदेड़ दिया।
पहले भी पाकिस्तान मौसम का फायदा उठाते हुए नापाक हरकत करता रहा है। इस बार धुंध का फायदा लेते पाकिस्तान की भारत में देश विरोधी सामग्री भेजने के लिए ड्रोन भेजे जा रहे हैं। आज सुबह खेमकरण क्षेत्र में पाक का एक एक ड्रोन मिला है। जानकारी के मुताबिक पंजाब के खालड़ा इलाके की पोस्ट तारा सिंह के नजदीक आधी रात को एक ड्रोन की आवाज वहां तैनात बीएसएफ जवानों को सुनाई दी। डीआईजी बीएसएफ ने बताया कि ड्रोन के धरती पर गिरते ही जवानों ने घेराबंदी की और ड्रोन कब्जे में ले लिया। हालांकि उस समय ड्रोन के साथ मौके पर कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। उसके बाद स्थानीय पुलिस को जानकारी देने के बाद आस-पास के इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया जानकारी मिल रही है कि पाक के ड्रोन में तकनीकी खराबी आने के कारण ही वह वापस नहीं जा सका और वहीं गिर गया।
Also Read : Himachal Weather Update सोलंगनाला, मनाली व आसपास के इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan News : अगर आपके घर या किसी रिश्तेदार के घर शादी…
India News(इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां…
Kalpana Soren: हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद राजनीति में उतरीं कल्पना सोरेन प्ले…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति…
India News(इंडिया न्यूज)Delhi crime : आहार क्षेत्र के गांव सिंघालीनगर निवासी दिल्ली पुलिस के सिपाही…
India News MP(इंडिया न्यूज)Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की…