Pakistani Intruder Piled Up लगातार दूसरे दिन घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ ने की विफल
इंडिया न्यूज़, गुरदासपुर
Pakistani Intruder Piled Up: लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान की ओर (Pakistani intruder) घुसपैठ की कोशिश सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने (gurdaspur sector) विफल करते हुए आज सुबह एक पाकिस्तानी को मार गिराया है। बता दें कि रविवार को भी एक पाकिस्तानी नागरिक ( indo-pak border) सीमा पार करते हुए भारत की सीमा में घुस आया था। जिसको बीएसएफ के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया था। अब उससे पूछताछ की जा रही है।
लगातार दूसरे दिन घुसपैठ की कोशिश
घुसपैठिए से पहले आया था ड्रोन Drone came before the intruder
Pakistani Intruder Piled Up: जानकारी देते हुए बीएसएफ के डीआइजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि आज सुबह हमारे जवान (border security force) गश्त पर थे तो जवानों को एक ड्रोन हवा में उड़ता दिखाई दिया। जिसे हमारे जवानों ने गोलियां चलाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया और वह जमीन पर आ गिरा। उसके कुछ ही देर बाद एक पाकिस्तानी घुसपैठिया अंतरराष्ट्रीय सीमा को लांघते हुए (indian territory) भारत में आने का प्रयास करने लगा। देखते ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने चेतावनी देते हुए गोली चलाई लेकिन वह नहीं रुका और इस दौरान हमारे जवानों ने उसे भी ढेर कर दिया।
घुसपैठिए से पहले आया था ड्रोन
घनी धुंध की आड़ में घुसपैठ की फिराक में दहशतगर्द Terrorists trying to infiltrate under cover of thick mist
Pakistani Intruder Piled Up: बता दें कि कश्मीर की घाटियों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है। इसी लिए अब पाकिस्तान के आतंक परस्त दहशतगर्द पंजाब से सटी सीमा के रास्ते(indian territory) अपने गुर्गों को भारत में दाखिल करने की फिराक में रहते हैं। क्योंकि पंजाब से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा ( indo-pak border)पर सर्दियों में घना कोहरा छाया रहता है तो पाकिस्तान इसी बात का फायदा उठाने की फिराक में रहता है।
घनी धुंध की आड़ में घुसपैठ की फिराक में दहशतगर्द
Read More: Pakistani Drone Entered Punjab Again बीएसएफ ने बनाया शिकार
Connect With Us : Twitter Facebook