Palestine Flag Controversy In Jammu: जम्मू और कश्मीर चैंपियंस लीग में एक विवाद खड़ा हो गया है. यहां पर गुरुवार को एक मैच के दौरान एक क्रिकेटर कथित तौर पर अपने हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा पहने हुए देखा गया. खिलाड़ी की पहचान फुरकान भट्ट के रूप में हुई है और जम्मू और कश्मीर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया है. अधिकारी अभी तक उसके इस काम के पीछे का कारण कन्फर्म नहीं कर पाए और इस स्टेज पर डिटेल्स साफ नहीं हैं.
पुलिस की नजर में मैच
बता दें कि इस घटना के बाद जम्मू और कश्मीर चैंपियंस लीग भी पुलिस की नज़र में आ गई है. लीग के ऑर्गनाइज़र ज़ाहिद भट से इस मामले में पूछताछ की जा रही है. जानकारी का इंतज़ार है. पुलिस ने अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. नया साल शुरू होते ही कुछ असामाजिक तत्वों का खेल फिर से शुरू हो गया है. इस बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं होने से कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
जाहिद भट्ट से पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे ही मसले पर क्रिकेटर फुरकान भट्ट को पुलिस ने बुलाया. उनसे इस मामले पर गहराई से पूछताछ की जार रही है. साथ ही क्रिकेट लीग का आयोजन कराने वाले जाहिद भट्ट से भी इस मामले को लेकर पूछताछ चल रही है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आए दिन कुछ न कुछ ऐसी गतिविधियां होती रहती हैं कि पूरे देश की नजरें वहां पर लगी होती हैं.