संबंधित खबरें
जया प्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट,पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश
रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा
अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप
'भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी', इस मशहूर हिंदूस्तानी ने मचाया बवाल, तिलमिला गए सुनने वाले
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
India News(इंडिया न्यूज), Pandit Pradeep Mishra: राधा रानी को लेकर दिए गए बयान और प्रेमानंद महाराज की नाराजगी पर मचे बवाल के बाद अब पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस पर सफाई दी है। कुछ दिनों से चल रहा ये विवाद अब समाप्ति की कगार पर आ चुका है क्योंकि प्रदीप मिश्रा ने प्रेमानंद महराज जी से माफी मांग ली है। आइणए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि क्या था पूरा मामला और इस पर अब प्रदीप मिश्रा ने क्या बयान दिया है।
आपको बता दें कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधारानी के बारे में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, “राधारानी बरसाना की निवासी नहीं थीं और राधा का नाम श्री कृष्ण की पत्नियों में नहीं है। कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने पंडाल में बैठे अनुयायियों से पूछा कि बताओ राधा जी कहां हैं, जिस पर जवाब आया कि वो बरसाना की हैं।पंडित मिश्रा ने कहा कि राधा जी बरसाना के रावल गांव की निवासी नहीं थीं। राधा जी के पिता का बरसाना में दरबार था और राधा जी साल में एक बार दरबार में जाती थीं। इसलिए इसका नाम बरसाना पड़ा, जिसका मतलब होता है साल में एक बार आना। जिसके बाद ये विवाद आगे बढ़ा और प्रेमानंद महराज जी ने कहा कि आप राधा रानी के बारे में जानते है क्या हैं।
अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो हमें माफ करें। वहीं प्रेमानंद महाराज की नाराजगी को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि पूज्य गुरुजी से हमारा कोई विवाद नहीं है। मैं उनके चरणों का दास हूं। उनका आशीर्वाद बना रहे। वायरल वीडियो पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने यह बात कही। इंटरव्यू के दौरान अपनी सफाई देते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो महाराष्ट्र का किस्सा है और 14 साल पुराना है।
Melodi: मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ शेयर की रील, ट्रेंड होने लगा Melodi-Indianews
उस वीडियो को एडिट करके वायरल किया जा रहा है। ‘प्रेमानंद महाराज हमारे पूज्य गुरुजी हैं, उनसे कोई विवाद नहीं’ इंटरव्यू के दौरान जब प्रदीप मिश्रा से पूछा गया कि प्रेमानंद महाराज आपसे बहुत नाराज हैं तो उन्होंने कहा कि परम पूज्य गुरुजी प्रेमानंद महाराज को गलत वीडियो दिखाया गया है। हमने व्यास पीठ से उन्हें प्रणाम किया है और जब वो हमें बुलाएंगे तो हम उनके चरणों में नतमस्तक होकर पहुंचेंगे। पूज्य गुरुजी से हमारा कोई विवाद नहीं है। मैं उनके चरणों का दास हूं और उनका आशीर्वाद हमेशा मुझपर बना रहे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.