इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Paper Crisis Deepens On news Papers: दुनियाभर के अखबारों में संकट गहराता नजर आ रहा है क्योंकि अखबार (news papers) में प्रयोग होने वाले कागज के दाम आसमान छू रहे हैं। इसके चलते कागज का उत्पादन घटा है और सप्लाई कमजोर हुई है। वहीं अगर भारत की बात की जाए तो यह अपनी जरूरत का करीब 50 फीसदी अखबारी कागज दूसरे देशों से खरीदता है। आयात किए गए अखबारी कागज की कीमत दिसंबर 2020 तक 380 से 400 अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन थी, जो अब बढ़कर 1,050 से 1100 अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन हो गई है। (Newsprint price rises) मतलब (यानी 16 माह में) अखबारी कागज के दाम में 175 फीसदी से अधिक का इजाफा देखने को मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं क्या वजह है अखबार के कागज के दाम बढ़ने की।
अखबारी कागज की कीमत बढ़ने के कारण क्या (Paper Crisis Deepens On news Papers)
- भारत जरूरत का करीब 50 फीसदी कागज रूस, कनाडा और यूरोप से आयात करता है। रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से सप्लाई बाधित हो गई है। कनाडा में कोविड वैक्सीनेशन अनिवार्य होने की वजह से ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल हो गई, इसके चलते सप्लाई थम गई है। कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ने से ब्राउन पेपर की डिमांड बढ़ गई है। पेपर मिल ब्राउन पेपर का उत्पादन ज्यादा कर रही हैं। अखबारी कागज का उत्पादन घट गया है। (Paper Crisis Deepens On news Papers)
- 2017 में जहां दुनिया में 2.38 करोड़ टन अखबारी कागज का उत्पादन होता था, अब यह 50 फीसदी घटकर 1.36 करोड़ टन रह गया है। महामारी में रद्दी कम एकत्र हुई है, जो अखबारी कागज के लिए मुख्य कच्चा माल है। हालात यह हैं कि कभी 10 से 12 रुपए किलो बिकने वाली रद्दी आज 35 से 40 रुपए प्रति किलो में बिक रही है।
- जुलाई 2020 में चीन ने वेस्टेज इम्पोर्ट पर बैन लगा दिया था। इससे चीनी मिलों को भी कच्चे माल की किल्लत हुई। ऐसे में चीन भी ऊंची दरों पर कागज मंगाने लगा। भारतीय मिलों ने भी चीन को निर्यात किया और देश में कागज का संकट गहराने लगा है। (Paper Crisis Deepens On news Papers)
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : रूस यूक्रेन जंग का असर, आईएमएफ ने भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटाकर की 8.2 प्रतिशत
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.