इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Paras Defense and Space Technologies) पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कल से खुल जाएगा। इस आईपीओ का साइज 170.77 करोड़ रुपए जोकि 21 सितंबर को खुलेगा। इस आईपीओ के लिए 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले शेयरों का प्राइस बैंड 165-175 रुपए रखा गया है। लेकिन इस आईपीओ की सबसे खास बात यह है कि आईपीओ खुलने से पहले ही इसका प्राइमरी मार्केट में भाव इश्यू प्राइस के दोगुने से भी अधिक हो हो गए हैं। प्राइमरी मार्केट में इसके शेयर 395 रुपए के भाव पर है।
इसका मतलब यह अभी 220 रुपए प्रीमियम पर हैं। यदि आपको यह आईपीओ अलॉट हो जाता है तो लिस्टिंग वाले दिन ही आपका पैसा डबल हो सकता है। बात करें इसके रिटर्न की तो पिछले तीन वर्षों में कंपनी का नेटवर्थ पर वेटेड एवरेज रिटर्न 11.94 फीसदी है और वित्त वर्ष 2021 की ईपीएस (प्रति शेयर आय) के मुताबिक प्राइस बैंड के अपर प्राइस पर प्राइस/अर्निंग्स रेशियो 31.53 है। कंपनी का प्रॉडक्ट पोर्चफोलियो बहुत डाइवर्सिफाईड है और इसमें डिफेंस व स्पेस आॅफ्टिक्स, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स, हैवी इंजीनियरिंग और आवास तकनीकी से जुड़े उत्पाद शामिल हैं।
वहीं शेयर मार्केट एक्पटर््स के मुताबिक हमारी सरकार इस समय मेक इन इंडिया पर फोकस कर रही है और डिफेंस सेक्टर के लिए बजट आवंटन बढ़ा रही है जिससे पराग डिफेंस एंड स्पेस जैसी कंपनियों को फायदा पहुंचेगा। इसके अलावा ड्रोन के लिए लिबरलाइज्ड पॉलिसीज और पीएलआई स्कीम के चलते भी ऐसी कंपनियों को फायदा मिलेगा।
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए 85 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। निवेशकों को प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से 14875 रुपए का निवेश करना होगा। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है। आईपीओ का शेष 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। इस आईपीओ के तहत 140.6 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 30.17 करोड़ रुपये के 17.24 लाख इक्विटी शेयर आफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत इश्यू किए जाएंगे।
नोट : शेयर बाजार जोखिम नियमों के अधीन है। किसी भी तरह के निवेश के लिए अपने आर्थिकी विशेषज्ञ की राय जरूर लें।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार में हुए चार विधानसभा सीटों के…
Mahabharat Facts: महाभारत हिंदू धर्म का पवित्र ग्रंथ ही नहीं बल्कि एक महाकाव्य भी है।…
Jharkhand Assembly Election Result: झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान संपन्न…
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…