Live
Search
Home > देश > प्रयागराज में सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे आर्मी के हेलीकॉप्टर; धमाके से मचा हड़कंप

प्रयागराज में सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे आर्मी के हेलीकॉप्टर; धमाके से मचा हड़कंप

Prayagraj Military Plane Aircraft Crash: प्रयागराज शहर में आर्मी का एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. यह शहर के एक तालाब में क्रैश हो गया. हादसा के.पी. कॉलेज के पास हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर आर्मी के हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हो गए.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 21, 2026 13:29:55 IST

Mobile Ads 1x1

Prayagraj Military Plane Aircraft Crash: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आर्मी का एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. एयरक्राफ्ट विद्यावाहिनी स्कूल के पास एक तालाब में क्रैश हो गया. आर्मी के हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. एयरक्राफ्ट में कुछ लोग सवार थे, लेकिन सभी सुरक्षित हैं. क्रैश की वजह का अभी पता नहीं चला है.

प्रयागराज शहर में आर्मी का एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. यह शहर के एक तालाब में क्रैश हो गया. हादसा के.पी. कॉलेज के पास हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर आर्मी के हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हो गए.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एयरक्राफ्ट में कुछ लोग सवार थे. हालांकि, सभी सुरक्षित हैं और उन्हें निकाल लिया गया है. क्रैश की वजह का पता नहीं चला है.

तेज आवाज से मचा हड़कंप

प्रयागराज में अभी माघ मेला चल रहा है. इसकी वजह से आम दिनों से ज़्यादा भीड़ है. इसके अलावा, जिस इलाके में एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ, वह शहर के बीचों-बीच है. यही वजह है कि तेज आवाज सुनकर सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दी. पुलिस के साथ आर्मी के कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. आर्मी का एक हेलीकॉप्टर भी घटना पर नज़र रख रहा है.

आर्मी ने हादसे के बारे में क्या कहा?

आर्मी ने बताया कि प्लेन एयर फ़ोर्स का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट था. इंजन फेल होने की वजह से एयरक्राफ्ट तालाब में क्रैश हो गया. तालाब में क्रैश होने से पहले यह काफी देर तक हवा में मंडराता रहा. इसमें दो क्रू मेंबर थे. आर्मी के मुताबिक, दोनों सुरक्षित हैं.

MORE NEWS

Post: प्रयागराज में सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे आर्मी के हेलीकॉप्टर; धमाके से मचा हड़कंप