Pariksha Pe Charcha 2026: प्रधानमंत्री मोदी के आने वाले परिक्षा पे चर्चा कार्यक्रम ने सफलता के पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों का तनाव दूर करने वाले इस लोकप्रिय प्रोग्राम के लिए इस बार 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन दर्ज कराए हैं, यह अपने आप में एक ग्लोबल रिकॉर्ड बना है.
आवेदन की आखिरी तारीख कब है
परीक्षा पे चर्चा के 9वें एडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 11 जनवरी, 2026 तय की गई है. और उससे पहले ही इस प्रोग्राम के लिए 4 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन दर्ज करा लिया है.
इसमें जो भी छात्र प्रधानमंत्री से परिक्षा से जुड़े सवाल करना चाहते हैं और अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन दर्ज कर सकता है.
आवेदन कैसे करें
छात्रों के अलावा शिक्षक या अभिभावक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.