संबंधित खबरें
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
जंगल में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए, आखिर किसने छुपाई करोड़ों की संपत्ति, जब पुलिस को पता चला तो फटी रह गई आंखें
अपने पापों का प्रायश्चित करेंगे एकनाथ शिंदे? अचानक उठाया ऐसा कदम, महाराष्ट्र की राजनीति में आ गया भूचाल, भाजपाइयों के उड़ गए होश
मयूरभंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में छुपाई 171 लीटर देसी शराब जब्त
India News (इंडिया न्यूज), Parliament Seat Arrangement: जब भी टीवी पर या किसी वीडियो में लोकसभा की कार्यवाही देखते हैं, तो आपको एक बड़े हॉल में रखी सभी सीटें दिखती हैं। जहां सभी सांसद बैठते और देश के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेते हैं। उनके सामने स्पीकर की सीट जज की सीट की तरह रखी गई है। आपने देखा होगा कि प्रधानमंत्री नीचे दाईं ओर बैठते हैं, जबकि विपक्षी सांसद बाईं ओर बैठते हैं। सभी सांसदों की सीटें तय होती हैं और सांसद अपनी तय सीटों के आधार पर बैठते हैं। एक साथ 545 सांसदों के बैठने का प्रावधान है। लेकिन, क्या आपने कभी जाना कि इन 545 सीटों में से एक सीट सबसे खास है।
दरअसल, इस खास सीट का नंबर 420 है। इस खास सीट के खास होने की वजह यह है कि इस संसद में सीट नंबर 420 है ही नहीं और सीट नंबर 420 पर कुछ और लिखा हुआ है। तो आइए जानते हैं कि सीट नंबर 420 पर कौन से नंबर दिए गए हैं।
दरअसल जैसे कई मंजिलों वाली इमारतें में 13वीं मंजिल नहीं होती। ठीक वैसी ही कहानी है सीट नंबर 420 की। दरअसल, नंबर 420 का इस्तेमाल फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी आदि के लिए किया जाता है। इसलिए संसद में सीट नंबर 420 है ही नहीं। बता दें कि, सीट नंबर 420 को 419-A नंबर दे दिया गया है। इसकी पुष्टि ओडिशा से चार बार सांसद रहे बैजयंत जय पांडा ने भी की। जो अब बीजेपी के उपाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कुछ साल पहले अपने ट्वीट में इस कुर्सी की फोटो शेयर की थी और 419 ए के बारे में बताया था। आप नीचे दिए गए फोटो को भी सबूत के तौर पर देख सकते हैं।
पत्नी के साथ जबरन यौन संबंध बनाना पतियों को पड़ेगा भारी! सुप्रीम कोर्ट आज करेगी अहम सुनवाई
That’s right, the Lok Sabha does not have a seat numbered 420. Like many buildings that call their 13th floor 14 😉 ? pic.twitter.com/dkxEyLnWk2
— Baijayant Jay Panda (@PandaJay) July 12, 2014
दरअसल, 15वीं लोकसभा में सीट आवंटन के दौरान 420वें नंबर पर आए असम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के सांसद बदरुद्दीन अजमल को 420 की जगह सीट नंबर 419-ए आवंटित किया गया था। दरअसल, नंबर 420 भारतीय दंड संहिता की एक धारा है। यह उस व्यक्ति पर लागू होता है जो दूसरों को धोखा देता है, बेईमानी करता है या किसी को धोखा देकर उसकी संपत्ति हड़प लेता है। नंबर 420 अंग्रेजी के शब्द चीटिंग से जुड़ा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि नंबर 420 धोखाधड़ी, बेईमानी और धोखाधड़ी से जुड़ा है। इसीलिए जब कोई धोखा देता है या बेईमानी करता है तो लोग उसे 420 कहकर पुकारते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.