India News(इंडिया न्यूज),Parliament Winter Session: 17वीं लोकसभा का चौदहवां सत्र गुरुवार को संपन्न हो गया। आपको बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर को शुरू हुआ था और 21 दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने विदाई भाषण में सदन के कामकाज की जानकारी देते हुए सदस्यों को बताया कि 4 दिसंबर 2023 को शुरू हुए सत्र के दौरान 14 बैठकें हुईं, जो करीब 61 घंटे 50 मिनट तक चलीं। उन्होंने कहा कि लोकसभा के 14वें सत्र के दौरान सदन की उत्पादकता 74 प्रतिशत रही। ओम बिरला ने यह भी बताया कि सत्र के दौरान 12 सरकारी विधेयक पेश किए गए और 18 विधेयक पारित किए गए।
लोकसभा द्वारा पारित कुछ महत्वपूर्ण विधेयक
- भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023
- भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता, 2023
- भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक, 2023
- केंद्रीय माल और सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2023
- टेलीकॉम बिल, 2023
लोकसभा में कितना काम हुआ?
वर्ष 2023-24 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगें और वर्ष 2020-21 के लिए अतिरिक्त अनुदान की मांगें मतदान के बाद पारित की गईं। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान 55 तारांकित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिये गये तथा नियम 377 के तहत कुल 265 मामले उठाये गये। सत्र के दौरान अत्यावश्यक लोक महत्व के 182 मामले उठाये गये।
ओम बिरला ने सदन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया कि लोकसभा की विभाग संबंधी स्थायी समितियों ने 35 रिपोर्ट पेश कीं। निर्देश 73ए के तहत 33 बयान दिए गए और संसदीय कार्य के संबंध में संसदीय कार्य मंत्री द्वारा दिए गए तीन बयानों सहित कुल 34 बयान दिए गए। ओम बिरला ने यह भी बताया कि सत्र के दौरान कुल 1930 दस्तावेज सदन के पटल पर रखे गए।
यह भी पढ़ेंः-
- India-Canada Relation: पन्नुन को कथित मारने की योजना पर अरिंदम बागची का बड़ा बयान, जानें मामला
- Poonch Terrorist Attack: पुंछ में सेना की 2 गाड़ियों पर आतंकी हमला, मुठभेड़ जारी