संबंधित खबरें
बुराड़ी इलाके में अचानक गिरा मकान, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सॉरी पापा वह चाहती है कि मैं मर जाऊं…, पत्नी की टॉरचर से तंग आकर पति ने किया आत्महत्या,सुसाइड नोट देख फट जाएगा कलेजा
वॉक-इन इंटरव्यू के लिए कई किलो मीटर तक लाइन में लगे 3,000 इंजीनियर, वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने कहा-नौकरी का बाजार बेरहम
भारत के इस गांव में जहरीले सांपों के साथ रहते हैं लोग, होता से मौत से खिलवाड़, फिर भी अपने बच्चों की तरह रखते हैं खयाल
'सनातन' टिप्पणी मामले में उदयनिधि स्टालिन को सुप्रीम कोर्ट से राहत
'गंगा में डुबकी लगाने से नहीं खत्म होगी गरीबी', मल्लिकार्जुन खरगे के बिगड़े बोल, इन लोगों को बता डाला 'देशद्रोही'
India News (इंडिया न्यूज),Parliament Special Session Live : गुरुवार का दिन भारत के लिए एतिहासिक दिन जहां संसद के विशेष सत्र का आज यानी 21 सितंबर को चौथा दिन है। कल यानी 20 सितंबर को लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को पास कर दिया गया ।454 सांसदों ने बिल के पक्ष में और 2 सांसदों ने इसके खिलाफ वोट किया। बता दें नए संसद में भवन में पास होने वाला पहला बिल ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ है। ऐसे में इस बिल को राज्यसभा में पेश किया गया है। जहां इस बिल में 215 वोट विधेयक के पक्ष में गए वहीं विरोध में शुन्य। हालांकि दोनों सदनों पास होने के बाद भी इस बिल को लागू होने में अभी समय है इसे लेकर तर्क दिया जा रहा है कि जनगणना के बाद परिसीमन होकर इस बिल को लागू किया जाएगा। ऐसे में बिल के लागु होने में देरी को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलवार है और इस बिल को जल्दी लानें की मांग कर रही है। इतना ही नहीं विपक्ष OBC के तहत महिलाओं को अरक्षण ना मिलने से भी नाराज हैं।
#WATCH | " It is only a coincidence…as per Hindu calendar, today is Prime Minister Narendra Modi's birthday", says Rajya Sabha Chairman and Vice President Jagdeep Dhankhar pic.twitter.com/NLjD26kZiS
— ANI (@ANI) September 21, 2023
राज्यसभा में विधेयक पास होने के बाद लोकसभा पहुंचे पीएम मोदी
महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित हो गया है। जहां बिल के समर्थन में 215 वोट और विरोध में कोई वोट नहीं पड़ा।
सदन में संविधान (128वां) संशोधन विधेयक 2023 पर वोटिंग हो रही है। संविधान संशोधन विधेयक होने के नाते इस बिल पर मतदान होना अनिवार्य है।
महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मैं इस विधेयक के समर्थन में खड़ा हूं। मेरी पार्टी और INDIA पार्टियां पूरे दिल से इस विधेयक का समर्थन करती हैं।
राज्यसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महिलाओं से संबंधित मामलों में हम कोई राजनीति नहीं करते। यह प्रधानमंत्री के लिए विश्वास का विषय है इसलिए हम वो सब कुछ करते हैं जो हमने किया है। चाहे वह अनुच्छेद 370 हो, तीन तलाक हो या अब महिला आरक्षण विधेयक।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं पंचायत स्तर पर 33 प्रतिशत आरक्षण लाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की सरकार को श्रेय देना चाहती हूं। इसके परिणामस्वरूप, हमने पंचायत स्तर पर एक बड़ा बदलाव देखा है, जहां महिलाओं के योगदान को दर्शाते हुए आरक्षण को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सवाल पूछा जा रहा है कि 9 साल क्यों लगे। मैं आपको बताती हूं। हमने इतने दिनों में महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया। महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक रूप से मजबूत किया। शौचालय देना, बैंक खाते खुलवाना, गैस कनेक्शन देना आदि कई काम किए।
महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि किसी को भी महिला आरक्षण बिल की आलोचना नहीं करनी चाहिए। यह बिल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लाया गया है और सभी को इसकी सराहना करनी चाहिए और इसका समर्थन करना चाहिए।
जब आप यह आरक्षण लेकर आए हैं और जब आपका अस्तित्व और वर्चस्व ओबीसी मतदाताओं पर आधारित है, आप 10 साल सरकार में ओबीसी मतदाताओं के दम पर ही हैं, तो फिर आप ओबीसी महिलाओं को राजनीतिक अधिकार क्यों नहीं देना चाहते?: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव
इसे किसने लागू किया है? इसका श्रेय सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। बिल कल पारित हो गया। मैं लोगों, विशेषकर त्रिपुरा की महिलाओं की ओर से उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं… यह विधेयक एक मील का पत्थर बन गया है: महिला आरक्षण बिल पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, अगरतला
02: 07PM, 21-SEP-2023
हम चाहते हैं कि इस बिल में हर समाज की महिलाओं के लिए आरक्षित सीट हो…हम इस बिल को पूरा समर्थन देंगे। ये बिल पास आज हो जाएगा लेकिन कब लागू होगा इसका पता नहीं है। जनगणना होगी तब ये लागू होगा फिर इसके बाद परिसीमन होगा तब जबकर महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। हम तो चाहते हैं इस पर काम जल्द से जल्द हो…. ये बिल को गुमराह करने के लिए लाया जा रहा है..ये केवल जुमलेबाजी है: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
कांग्रेस पार्टी इसका राज्यसभा में भी समर्थन करेगी… इन्होंने 2014 से अब तक कुछ नहीं किया। अब जब 9.5 साल हो गए हैं (भाजपा सरकार को) तब वे इसे सिर्फ चुनाव के लिए लेकर आ रहे हैं। इसमें ऐसी शर्तें लगाई हैं जिससे यह अगले 10 साल तक लागू नहीं हो पाएगा: महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला
महिला कांग्रेस बिल पर भाजपा सांसद रामकृपाल यादव “कांग्रेस पार्टी और OBC की बात करे… मैंने उनके साथ काम किया है। क्या जब कांग्रेस यह बिल लाई थी क्या तब उसमें यह प्रावधान था? यह घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। लोगों को धोखा देने का काम कर रहे हैं। यह राजनीति कर रहे हैं… आपका OBC प्रेम तब कहां चला गया था? आपको 60 सालों तक नहीं दिखा?”
कल सोनिया गांधी ने कहा था कि ये राजीव गांधी का सपना था…हमें खुशी है कि 22 साल की लगातार कोशिश के बाद अब सोनिया गांधी का ये सपना पूरा होने जा रहा है। अगर आप हिंदुस्तान में महिलाओं को महत्व देते हैं तो यह एक क्रांतिकारी कदम है: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
पूरी हिम्मत है…चीन पर भी..मैं चर्चा करने के लिए तैयार हूं
पूरी हिम्मत है…चीन पर भी..मैं चर्चा करने के लिए तैयार हूं और सीना चौड़ा करके चर्चा करने के लिए तैयार हूं: लोकसभा में ‘कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के पूछे जाने पर कि क्या आप में चीन मुद्दे पर चर्चा करने का साहस है’ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, “मुझे लगता है कि कल का दिन एतिहासिक रहा और सभी दलों ने इस बिल को सर्वसम्मति से पारित किया है… आज राज्यसभा में भी सार्थक बहस होगी और बिल पास होगा और कानून का रूप लेगा… OBC कोटा को लेकर सवाल जो उठा है वह गलत, निराधार नहीं है, बल्कि सही है। जब हम महिलाओं के प्रतिनिधित्व की बात करते हैं तो यह बड़ा विषय है… इसमें कुछ गलत नहीं है।”
यह आरक्षण ऊर्ध्वाधर के साथ-साथ क्षैतिज भी है। इसके तहत एससी-एसटी महिलाओं को भी आरक्षण मिलेगा। इसलिए जनगणना और परिसीमन महत्वपूर्ण हैं…जैसे ही विधेयक पारित होगा, जनगणना और परिसीमन होगा। यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है। कौन-सी सीट महिलाओं को जाएगी, ये परिसीमन आयोग तय करेगा: राज्यसभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
चंद्रयान-3 की सफलता हमारे लिए निश्चित रूप से एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि एक तरफ दुनिया के अधिकांश विकसित देश हैं, जो हमसे कहीं अधिक संसाधन-संपन्न होते हुए भी चांद पर पहुंचने के लिए अब भी प्रयासरत हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हम बेहद सीमित संसाधनों से चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले देश बन गए हैं। मैं सबसे पहले ISRO के वैज्ञानिक और व्यापक भारतीय वैज्ञानिक समुदाय को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।आज केवल मुझे ही नहीं, सरकार को ही नहीं, इस सदन को ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र को अपने इन वैज्ञानिकों पर गर्व है: लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
NCP (शरद पवार गुट) वंदना चव्हाण ने कहा, “हम खुश हैं कि महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पारित हुआ है लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह कुछ शर्तों के साथ आ रहा है। यह कहता है कि यह जनगणना और परिसीमन के बाद आएगा… अगर हमें सच में महिलाओं को आरक्षण देना है और निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल करना है तो वह अभी भी हो सकता है। किसी को नहीं पता कि जनगणना कब होगी और परिसीमन की प्रक्रिया भी 2-3 साल लेगी… लेकिन हम इसके लिए बिल का विरोध नहीं करेंगे। यह एक तरह से ‘जुमला’ है।”
कल भारत की संसदीय यात्रा का स्वर्णिम पल था। इस सदन के सभी सदस्य उस स्वर्णिम पल के हकदार हैं…कल का निर्णय और आज जब हम राज्यसभा (बिल पारित होने) के बाद आखिरी पड़ाव पार कर लेंगे, तो देश की मातृशक्ति का जो मिजाज बदलेगा और जो विश्वास पैदा होगा वो देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली अकल्पनीय शक्ति बनकर उभरेगा। ये मैं अनुभव करता हूं: पीएम मोदी
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश किया।
हम हमेशा से चाहते हैं कि इसे(महिला आरक्षण बिल) तेज़ी से लागू किया जाए। इसके साथ ही SC/ST, पिछड़े-अति पिछड़े वर्ग की महिलाओं को भी मिलना चाहिए। तेज़ी से जनगणना भी होनी चाहिए: बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार
महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद जोतिमानी ने कहा, “लोकसभा में यह पारित हुआ है जो एक खुशी की बात है लेकिन यह तत्काल लागू नहीं होगा उसका हमें दुख है। लोग कह रहे हैं कि यह अगले 10 सालों में लागू होगा जो दुखद है। यह अनावश्यक है क्योंकि इसका परिसीमन से कुछ लेना-देना नहीं है। इसके लिए सरकार को सटीक जानकारी की जरूरी नहीं है क्योंकि मतदाता सुची में आप देखकर पता लगा सकते हैं कि 50% महिला मतदाता ही होती हैं। सरकार इस बिल को लागू नहीं करना चाहती वे बस इसको एक राजनीति हथकंडे की तरह इस्तेमाल करना चाहती है।”
वो (बीजेपी) कह रहे हैं कि ये बिल वो पास कर देंगे लेकिन लागू कब होगा ये वो नहीं बता सकते हैं। इनकी नीयत दुरुस्त नहीं है न ही बिल। जहां तक राज्यसभा का सवाल है हम इसे आज तक के सर्वाधिक मतों से पारित करेंगे: महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी
हम पूरी ताकत के साथ इसके साथ खड़े रहेंगे… लेकिन अभी परिसीमन और जनगणना नहीं हुई है, परिसीमन-जनगणना 2029 में होगी शायद तो इसे इतनी हड़बड़ी में करने क्या ज़रूरत थी?: NCP-शरद पवार गुट की कार्यकारी अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सुप्रिया
OBC के लिए जितना काम हुआ है वह शायद ही और किसी के लिए हुआ होगा। आरक्षण सुप्रीम कोर्ट का मामला है, जो पार्टियां OBC के तहत जितने पुरुषों को टिकट देतीं हैं वे महिलाओं को दे दें, आपको आरक्षण की क्या ज़रूरत है। RJD व कुछ अन्य पार्टी OBC के अलावा और किसी को टिकट देतीं हैं क्या? यह ध्यान भटकाने और राजनीतिकरण करने वाले मुद्दे हैं: केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी
सवाल उठाने वाले कई सवाल उठाएंगे लेकिन जिसे काम करके दिखाना है उसने करके दिखाया है। यह काफी समय से लंबित था जिसे मोदी जी ने करके दिखाया है: भाजपा सांसद हेमा मालिनी
ये महिला आरक्षण बिल पिछले 20-25 साल से पेंडिंग था और आने वाले 20-25 साल में भी ये लागू नहीं होगा और उसके बाद भी लागू होगा कि नहीं ये पता नहीं है…अगर आपकी मंशा 33% महिलाओं को आरक्षण देने की है तो इसे 2024 के चुनाव में लागू कीजिए। ये बिल महिलाओं को बेवकूफ बनाने का बिल है ये इनका सिर्फ चुनावी जुमला है: महिला आरक्षण बिल पर AAP संजय सिंह
खुशी की बात है कि इसे AIMIM को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों का सर्वसम्मति से समर्थन मिला है। वे अधिकारों की बात करते हैं लेकिन जब अधिकारों की बात आती है, तो वे इसके खिलाफ मतदान करते हैं। खुशी इस बात की है कि सभी ने इसके लिए मतदान किया। यह एक ऐतिहासिक क्षण है। मैं इस बात से बहुत खुश नहीं हूं कि इसे 2024 के चुनावों से नहीं, बल्कि किसी भविष्य की तारीख से लागू किया जाएगा। लेकिन मैं कहूंगी कि ‘श्री गणेश’ हो गया है: महिला आरक्षण बिल पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी
राज्यसभा में इसे सप्लीमेंट्री बिजनेस के माध्यम से लाया जाएगा क्योंकि हम कल लोकसभा में देर से आये थे। लोकसभा इस बारे में बेहतर जानता है लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि आज राज्यसभा में चर्चा होगी: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
महिला आरक्षण विधेयक आज राज्यसभा में पारित होने के लिए पेश किया जाएगा: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.