इंडिया न्यूज ( Weather Update 27 June 2022)
मौसम विभाग अनुसार दिल्ली में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे। आईएमडी के पूवार्नुमान मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 जून से 2 जुलाई तक गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
30 जून तक दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने की संभावना है। वहीं 27 से 30 जून के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है। 28 और 29 जून को बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना दिखायी दे रही है। उधर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और पश्चिमी राजस्थान में 30 जून को भारी बारिश होने का अनुमान है।
असम के कई जिलों में नदियों का पानी खतरे के निशान को पार कर चुका है। जिस कारण से असम के लाखों लोग प्रभावित हैं। बाढ़ के कारण असम के 28 जिलों की स्थिति बेहद खतरनाक बन चुकी है और साथ ही 91658.49 हेक्टेयर फसल क्षेत्र भी इस बाढ़ से प्रभावित हुई है। बाढ़ के बचाव कार्य में राज्य में सेना के साथ ही पुलिस बल, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, एसडीआरएफ, अग्निशमन और आपातकालीन कर्मियों के कई जवान समय पर मदद पहुंचाकर लोगों को बचा रहे हैं।
अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में और आंतरिक महाराष्ट्र, तेलंगाना, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभव है। इसके लिए मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट भी जारी कर दिया है।
India News (इंडिया न्यूज),PV Sindhu marries Venkatta Datta Sai: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी…
Jyoti Shastra: कुछ धार्मिक मान्यताओं में ऊँगली पर बाल होने को सौभाग्य और समृद्धि के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…