इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Pashupati Kumar Accuses Nephew Chirag : केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और उनके भतीजे चिराग पासवान के बीच विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में आज पटना पहुंचकर पशुपति कुमार पारस ने प्रेस कान्फ्रेंस कर अपने भतीजे चिराग पासवान पर हमला करवाने का आरोप लगाया। लोक जनशक्ति पार्टी और रामविलास पासवान के परिवार में टूट के बाद चाचा और भतीजे के बीच जो विवाद शुरू हो गया था जो बढ़ता ही जा रहा है।
बता दें कि दो दिन पहले चाचा पशुपति कुमार पारस पर मोकामा के घोसवारी में हमला हुआ था। चौहरमल जयंती पर चिराग पासवान भी उस कार्यक्रम में पहुंचे थे, लेकिन चिराग का स्वागत हुआ और उनके तुरंत बाद पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पर हमला हो गया।
पशुपति कुमार पारस के काफिले पर पत्थरबाजी की गई, उन्हें काला झंडा दिखाया गया था। अब इस मामले में पशुपति कुमार पारस ने भतीजे चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाया है।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि उनके खिलाफ लगातार साजिश रची जा रही है। चिराग पासवान उन्हें लगातार धमकी देते रहे कि पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर देंगे। नीतीश कुमार के पक्ष में बयान देने पर चिराग पासवान मुझसे नाराज हुआ करते थे।
पारस ने दावा किया है कि चिराग हमेशा यह कहते थे कि नीतीश कुमार को वह जेल भिजवाना चाहते हैं। पशुपति पारस ने खुद पर हुए हमले के लिए भतीजे चिराग पासवान को जिम्मेदार ठहराया है। पारस ने कहा है कि उनके खिलाफ बड़ी साजिश से चल रही है। Pashupati Kumar Accuses Nephew Chirag
Read More : Mask Compulsory in 4 Districts of Haryana हरियाणा के 4 जिलों में मास्क लगाना फिर से अनिवार्य
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.