388
Train Cancellation List: देश में रोज़ाना लाखों यात्री ट्रेनों के ज़रिए सफर करते हैं। रेलवे नेटवर्क भारत की लाइफलाइन माना जाता है, लेकिन कभी-कभी रखरखाव और इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन के लिए कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित होता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. गोरखपुर जंक्शन के ओल्ड वाशिंग पिट के नवनिर्माण कार्य के कारण रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों का ब्लॉक बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से कई ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है. यह बदलाव यात्रियों की सुरक्षा और संचालन में सुधार के उद्देश्य से किया गया है.
गोरखपुर में निर्माण कार्य से बढ़ा ब्लॉक
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर-दिल्ली समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों पर इसका असर पड़ेगा. ओल्ड वाशिंग पिट नंबर 1 और 2 पर इंजीनियरिंग कार्य चल रहा है, इसलिए रेलवे ने ब्लॉक की अवधि बढ़ा दी है। इसी कारण अगले कुछ दिनों तक कई ट्रेनें निर्धारित समय पर नहीं चलेंगी.
रद्द की गई ट्रेनों की सूची
चार स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं। इनमें प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं:
- ट्रेन संख्या 05057 गोरखपुर–दिल्ली स्पेशल — 26 फरवरी तक रद्द
- ट्रेन संख्या 05058 दिल्ली–गोरखपुर स्पेशल — 27 फरवरी तक रद्द
- ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर–बांद्रा टर्मिनस स्पेशल — 27 फरवरी तक रद्द
- ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस–गोरखपुर स्पेशल — 28 फरवरी तक रद्द
शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन ट्रेनों का विवरण
कई ट्रेनों को उनके निर्धारित मार्ग से छोटा कर दिया गया है या फिर उनकी शुरुआत और समाप्ति स्टेशन को अस्थायी रूप से बदल दिया गया है। इनमें शामिल हैं:
- 01027 दादर–गोरखपुर स्पेशल — मऊ जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट (26 फरवरी तक)
- 01028 गोरखपुर–दादर स्पेशल — मऊ से चलाई जाएगी (28 फरवरी तक)
- 22921 बांद्रा टर्मिनस–गोरखपुर एक्सप्रेस — बलरामपुर में शॉर्ट टर्मिनेट (22 फरवरी तक)
- 22922 गोरखपुर–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस — बलरामपुर से ओरिजिनेट (24 फरवरी तक)
- 15031 गोरखपुर–लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस — गोमतीनगर में शॉर्ट टर्मिनेट (24 फरवरी तक)
- 15032 लखनऊ जं.–गोरखपुर एक्सप्रेस — गोमतीनगर से ओरिजिनेट (24 फरवरी तक)
कुछ ट्रेनों का मार्ग विस्तारित
निर्माण कार्य के दौरान संचालन सुचारू रखने के लिए कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक स्टेशन से चलाने या वहीं तक चलाने का निर्णय लिया गया है:
- 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गोरखपुर — गोंडा तक विस्तारित (27 फरवरी तक)
- 11056 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस — गोंडा से ओरिजिनेट (01 मार्च तक)
- 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गोरखपुर — आजमगढ़ तक विस्तारित (27 फरवरी तक)
- 20104 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस — आजमगढ़ से ओरिजिनेट (28 फरवरी तक)
- 19409 साबरमती–गोरखपुर — थावे तक विस्तारित (26 फरवरी तक)
- 19410 गोरखपुर–साबरमती — थावे से ओरिजिनेट (28 फरवरी तक)
- 11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस — बढ़नी तक विस्तारित (26 फरवरी तक)
- 11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस — बढ़नी से ओरिजिनेट (28 फरवरी तक)