इंडिया न्यूज (India News),(Patna Opposition Meet): बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल हुए नेताओं में सहमति बनी है। अब अगली बैठक शिमला में रखी गई है।
12 जुलाई को बैठक का आयोजन होना है। इस बैठक में एकजुटता को लेकर अंतिम फैसला होना है। बैठक खत्म होने के बाद नेताओं ने बकायदा इसकी घोषणा की है।
शिमला में होगा अगला बैठक
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा पटना में जो बैठक हुआ है वो अच्छा हुआ है। हमने तीन चीज पर जोर दिया है-हम लोग एक है, हम लोग एक साथ लड़ेंगे, अगला बैठक शिमला में होगा। बीजेपी चाहती है कि इतिहास बदला जाए और हम चाहते हैं कि बिहार से इतिहास बचाया जाए।
RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है-राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा भाजपा और RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है। यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं। हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे। यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी
एक होकर हमें लड़ना है-लालू प्रसाद यादव
विपक्षी बैठक पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे। एक होकर हमें लड़ना है।
मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे-तेजस्वी यादव
विपक्षी बैठक पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा पटना का यही संदेश है कि हम सब मिलकर काम करेंगे और मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे।