संबंधित खबरें
Mahakumbh:महाकुंभ में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक, हिन्दुओं के मंदिरों और वफ्क बोर्ड की जमिनों पर हुई चर्चा
ममता कुलकर्णी ने जिस अखाड़े से ली दीक्षा उसे पहले हीन भाव से देखते थे लोग, 2014 की इस घटना की वजह से मिला सम्मान
गणतंत्र दिवस परेड पर 'डबल साइड जैकेट' का आतंक, पुलिस ने खोली तीसरी आंख, जानें गर्म कपड़े पहनने वालों पर क्यों होगी पैनी नजर?
जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल, साथ में 20 साल छोटा आशिक, फिर पति के सीने पर बैठकर कर डाला ऐसा काम… शर्मशार हो गई इंसानियत
पूरे भारत में सस्ते हुए अमूल के दूध, जानें अब कितने में मिलेगा 1 लीटर दूध
वहशत की हद पार! पहले बेरहमी से किया पत्नी का कत्ल, फिर वीडियो बनाकर सरेआम पीटा डंका
India News (इंडिया न्यूज),Patanjali Foods Limited:बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने अपने लाल मिर्च पाउडर में खामियां पाए जाने के बाद खाद्य नियामक FSSAI के निर्देश पर अपने पैकेट वापस मंगाने का फैसला किया है। कंपनी इसके लिए ग्राहकों को पैसे भी लौटाएगी।
पीटीआई की खबर के मुताबिक, पतंजलि फूड्स लिमिटेड बाजार से चार टन लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाने जा रही है। यह लाल मिर्च भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतरी है। इसलिए कंपनी अपने एक बैच के सभी लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाएगी और ग्राहकों को पैसे लौटाएगी।
पतंजलि फूड्स लिमिटेड के सीईओ संजीव अस्थाना का कहना है, “पतंजलि फूड्स ने चार टन लाल मिर्च पाउडर (200 ग्राम के पैक) का एक बैच वापस मंगाया है। इस बैच के नमूनों की जांच की गई, जिसमें अधिकतम स्वीकार्य सीमा के अनुसार कीटनाशक अवशेष नहीं पाए गए। इसलिए, FSSAI ने इन पैकेटों को वापस मंगाने के निर्देश दिए हैं। FSSAI ने लाल मिर्च पाउडर समेत विभिन्न खाद्य उत्पादों के लिए कीटनाशक अवशेषों की अधिकतम सीमा (MRL) तय की है।FSSAI ने पतंजलि फूड्स बैच नंबर-AJD2400012 की पूरी लाल मिर्च की खेप को बाजार से वापस मंगाने को कहा है।
संजीव अस्थाना का कहना है कि FSSAI के आदेश के अनुसार, कंपनी ने अपने स्टॉकिस्टों को इस बारे में जानकारी भेज दी है और उन्हें इसके लिए तत्काल कदम उठाने को कहा गया है। कंपनी विज्ञापन की मदद से उत्पाद खरीदने वाले ग्राहकों को भी इसकी जानकारी देगी।
कंपनी ने ग्राहकों से अपील की है कि वे इस लाल मिर्च को वापस मंगा लें रुचि सोया को खरीदने के बाद कंपनी को उस जगह का नाम बताना होगा जहां से उन्होंने इसे खरीदा है और उन्हें इसके लिए पूरा पैसा वापस मिलेगा। कंपनी का कहना है कि कंपनी जो लाल मिर्च वापस मंगा रही है उसकी मात्रा बहुत कम है और इसकी कीमत भी बहुत कम है। कंपनी अपने कृषि उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला का मूल्यांकन कर रही है और आने वाले समय में इनकी खरीद के लिए सख्त नियम बनाने जा रही है। बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद समूह ने रुचि सोया कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद इसका नाम बदलकर पतंजलि फूड्स कर दिया है। यह देश की अग्रणी एफएमसीजी (रोजमर्रा के इस्तेमाल की घरेलू वस्तुएं बनाने वाली कंपनी) कंपनियों में से एक है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.