Live
Search
Home > देश > छात्राओं से छेड़छाड़, बमबाजी और फायरिंग से दहला पटना यूनिवर्सिटी; दो हॉस्टल के बीच हुई भिड़ंत

छात्राओं से छेड़छाड़, बमबाजी और फायरिंग से दहला पटना यूनिवर्सिटी; दो हॉस्टल के बीच हुई भिड़ंत

Bihar: पटना छात्रा से छेड़खानी को लेकर दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच गोलीबारी और बमबाजी हुई. सीवी रमण और जैक्शन हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़े गए.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2026-01-21 13:02:59

Mobile Ads 1x1

Bihar: पटना से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां छात्राओं से छेड़छाड़ के विवाद को लेकर दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच जमकर बमबाजी और गोलीबारी हुई. घटना सुल्तानगंज थाना इलाके के कृष्णा घाट के पास हुई. इसमें दो छात्र घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पीरबहोर और सुल्तानगंज थाने की पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची. पुलिस ने FSL टीम की मदद से घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस, बम के बचे हुए हिस्से और एक फ्यूज बरामद किया गया है. इसके अलावा, कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की पुष्टि हुई है.

क्या है पूरा मामला? 

सुल्तानगंज थाने के सब-इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि जंक्शन हॉस्टल और सीवी रमन हॉस्टल के स्टूडेंट्स के बीच एक लड़की से छेड़छाड़ को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि एक तरफ से बम फेंके गए, जबकि दूसरी तरफ से गोली चलने की खबर है. पुलिस पास के CCTV कैमरों की फुटेज चेक कर रही है.

स्टूडेंट्स में तनाव 

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस बीच, दो दिन बाद होने वाली सरस्वती पूजा को लेकर स्टूडेंट्स में तनाव बना हुआ है. स्टूडेंट्स का कहना है कि पूजा के दौरान बड़ी घटना होने की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए. फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने का वादा कर रही है.

MORE NEWS

Post: छात्राओं से छेड़छाड़, बमबाजी और फायरिंग से दहला पटना यूनिवर्सिटी; दो हॉस्टल के बीच हुई भिड़ंत