क्यों कर रहे हैं विरोध?
शिंदे के कार्यक्रम का वीडियो देखकर राज ठाकरे भड़क गए। राज ठाकरे ने कहा है कि इस तरह का अश्लील डांस करवाकर एकनाथ शिंदे मराठियों का सम्मान कर रहे हैं? राज ठाकरे ने आगे कहा, ‘क्या आप बहनों का इस तरह सम्मान करेंगे? सीएम को खुद देखना चाहिए कि महाराष्ट्र यूपी-बिहार न बन जाए।’
पवन सिंह का है गाना
दरअसल, शिवसेना और राज ठाकरे समय-समय पर उत्तर भारतीयों के खिलाफ आग उगलते रहे हैं। 90 के दशक से लेकर 2010-12 तक मुंबई में उत्तर भारतीय एक बड़ा मुद्दा हुआ करते थे। हालांकि, हाल के सालों में इस मुद्दे को ज्यादा जोर-शोर से नहीं उठाया गया। लेकिन, महाराष्ट्र चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज ठाकरे ने एक बार फिर इस मुद्दे को उठाया है। राज ठाकरे इसे यूपी-बिहार से जोड़कर राजनीतिक फायदा उठाना चाहते होंगे। लेकिन, राज ठाकरे की इस राजनीति के कारण एक और राहुल राज के पैदा होने का डर है। क्योंकि, बिहार के एक छात्र राहुल राज ने इसी तरह की राजनीति में अपनी जान गंवा दी थी. शिवसेना सरकार ने उसे एनकाउंटर में मरवा दिया था, जिस पर काफी बवाल मचा था।
अश्लील है गाना ?
कुर्ला विधानसभा सीट से शिवसेना शिंदे गुट के मंगेश कुदलकर चुनाव लड़ रहे हैं। कुर्ला विधानसभा सीट पर यूपी-बिहार के लोगों की अच्छी खासी आबादी है। इसी को ध्यान में रखते हुए एकनाथ शिंदे की रैली का आयोजन किया गया था। हालांकि, एकनाथ शिंदे की रैली में जिस गाने ने बवाल मचाया है, उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. यह गाना देश में कहीं भी शादी समारोह या किसी भी तरह के फंक्शन में खूब बजाया जाता है। हाल ही में मुंबई में एक बड़े शादी समारोह में दर्शकों ने पवन सिंह से इस गाने की खास फरमाइश की थी। इसके बाद पवन सिंह ने देश-विदेश से आए मेहमानों के सामने यह गाना गाया।
हर साल छठ पर्व के मौके पर मुंबई में भोजपुरी कलाकारों का जमावड़ा लगता है। क्योंकि इस बार छठ और महाराष्ट्र चुनाव एक ही समय पर हो रहे हैं, इसलिए इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है। मंगेश कुडालकर शिवसेना के पुराने नेता हैं। वे 2014 से लगातार इस सीट से विधायक हैं। शिवसेना में होने के बावजूद कुडालकर के पूर्वांचलियों से रिश्ते अच्छे बताए जाते हैं।
अफगानिस्तान की लड़कियों के खूबसूरती का राज है ये 2 ड्राइफ्रूट्स, पुरूषों का जिस्म भी बनता है फौलादी