India News (इंडिया न्यूज), PE Teacher Slaps And Kick School Football Players: पढ़ाई से लेकर खेल तक स्कूल में बच्चों को अनुशासन सिखाया जाता है। ये अनुशासन का पाठ बच्चों को अपने शिक्षकों से मिलता है लेकिन हाल ही में एक टीचर ने इस चक्कर में हदें पार डालीं। ये टीचर बच्चों पर हात उठाने लगा और उन पर लात घूंसे चलाने लगा। शिक्षक की इस बर्बता का वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर जबरदस्त बवाल खड़ा कर दिया है। इस वीडियो को देखकर कई लोग नाराज हो गए हैं और शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, एक स्कूल का वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे जमीन पर बैठे हैं और बच्चों को लाइन से बिठाकर एक टीचर उन्हें फटकार लगा रहा है। फटकार लगाते हुए ये टीचर ऐसा बेकाबू हो गया कि वो छोटे-छोटे बच्चों पर हाथ उठाने लगा और उन पर लात-घूसे चलाते हुए सजा देने लगा। बच्चों के चेहरे पर इस टीचर की हरकतों पर गुस्सा और दहशत साफ दिखाई दे रही है। हैरानी की बात ये भी है कि जब टीचर इस बर्बरता को अंजाम दे रहा था, तब वहां पर कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी इस घटना को रोकने की कोशिश नहीं की। यहां देखें वो वीडियो जिसे देखकर हर मां-बाप की रूह कांप गई।

पाकिस्तानी ब्वॉयफ्रेंड के साथ लड़की ने की भारत के अपमान की बातें, फिर कैब ड्राइवर ने ऐसे सिखाया सबक

ये वीडियो तमिलनाडु के एक स्कूल का बताया जा रहा है, जिसकी फुटबॉल टीम एक लोकल मैच में खेलने गई थी। ये बच्चों की टीम जब हार गई तो गुस्से में तिलमिलाए फिजिकल एजुकेशन के टीचर ने बच्चों को ही मारना-पीटना शुरू कर दिया। किसी ने चुपके से टीचर की इस हरकत का वीडियो ले लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, तब जाकर बच्चों के साथ हुई बर्बरता पर खुलासा हुआ।

Tihar Jail के जेलर ने तमंचा लहराकर किया डांस, सामने आया वीडियो