India News (इंडिया न्यूज़), Petrol-Diesel Price Update: इंटरनेशनल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमत में गिरावट आई है, जिस वजह से क्रूड ऑयल की कीमत 73 डॉलर के आसपास हो गई है। West Texas Intermediate (डब्‍लूटीआई) क्रूड ऑयल प्राइस 0.53 फीसदी गिरकर 73.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। इसी कड़ी में तेल कंपन‍ियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं।

नई दिल्‍ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं है, जबकि कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव आया है। नई दिल्‍ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपये है। वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये के दाम पर है।

इन शहरों में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल 22 पैसे सस्‍ता होकर 96.35 रुपये और डीजल 21 पैसे घटकर 89.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 6 पैसे सस्‍ता होकर 96.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 32 पैसे कम होकर 96.26 रुपये और डीजल 30 पैसे घटकर 89.45 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।

प्रयागराज में डीजल 78 पैसे घटकर 89.73 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 80 पैसे कम होकर 96.52 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। राजस्‍थान में पेट्रोल की कीमत 62 पैसे बढ़े हैं और यहां एक लीटर पेट्रोल 109.10 रुपये और डीजल 94.28 रुपये बिक रहा है इसके अलावा, बिहार में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

ये भी पढ़ें- Weather Update: आज भी भारी बारिश की संभावना, दिल्ली और उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी