India News (इंडिया न्यूज़), PGCIL Recruitment 2023: पावरग्रिड ने पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के कई क्षेत्रों व कार्यालयों के लिए जूनियर तकनीशियन ट्रेनी (जेटीटी)- इलेक्ट्रीशियन के 203 पदों पर भर्ती योजना शुरु की है। इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट  powergrid.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन पत्र को जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2023 तक है।

PGCIL Recruitment 2023:आयु-सीमा

पीजीसीआईएल भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और ऊपरी आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/पूर्व-एसएम के लिए आयु में छूट सरकार के अनुसार, लागू किया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता

पीजीसीआईएल जूनियर तकनीशियन ट्रेनी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई के साथ 10वीं पास होना चाहिए।

PGCIL Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

पावरग्रिड जूनियर तकनीशियन ट्रेनी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम/डीईएसएम को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दिया गया है।

सैलरी

पीजीसीआईएल में जूनियर तकनीशियन प्रशिक्षु के रूप में चयनित सभी उम्मीदवारों को हर महीने प्रशिक्षण अवधि के समय 18,500 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा। प्रशिक्षण के लिए सफल समापन पर 21,500 से 74000 रुपये के मूल वेतन के साथ ही जूनियर तकनीशियन (डब्ल्यू-3) के रूप में नियमित होगा।

ये भी पढ़े-