India News(इंडिया न्यूज),PhysicsWallah Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि फिजिक्सवाला की क्लास में अश्लील कंटेंट चलाया गया। जिस वक्त स्क्रीन पर अश्लील कंटेंट चल रहा था, क्लास में छात्र और छात्राएं भी मौजूद थीं। एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया है कि इस वीडियो को लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई है लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक टीचर बच्चों को पढ़ा रहा है और कोई वीडियो दिखा रहा है। कुछ देर बाद वीडियो को धुंधला कर दिया गया और कहा गया कि इसमें बच्चों को अश्लील सामग्री दिखाई गई है और यह वीडियो फिजिक्सवाला की श्रीनगर शाखा का है।
https://twitter.com/wani_sahil_/status/1783708652492501166?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1783708652492501166%7Ctwgr%5E0a4d376596a378750dae0a5519bff2591c236845%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Ftrending%2Fphysicswallah-viral-video-obscene-video-play-in-class-srinagar%2F689093%2F
वीडियो देखते ही सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए और फिजिक्सवाला पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे। हालांकि, अब एफआईआर दर्ज कराने का दावा करने वाले शख्स ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है। यहां तक कि उनका अकाउंट भी डिलीट कर दिया गया है।
फिलिस्तीनी पत्रकारों की हत्या करने में बाइडेन सरकार की मिली भगत! गाजा में मारे गए कई जर्नलिस्ट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिजिक्सवाला ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह वीडियो उनकी क्लास का है और वीडियो में दिख रहे टीचर का फिलहाल संस्थान से कोई संबंध नहीं है। ऐसे में इस वीडियो को फर्जी करार दिया गया है।
हालाँकि, सोशल मीडिया पर कई अकाउंट अभी भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और कश्मीर में फिजिक्सवाला पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। एक ने लिखा कि पढ़ाई के नाम पर क्लास में ऐसे वीडियो क्यों दिखाए जा रहे हैं? फिजिक्सवाला पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। एक ने लिखा कि फिल्म के सीन दिखाकर कैसी पढ़ाई हो रही है भाई? अगर आप बच्चों का भविष्य बचाना चाहते हैं तो ऐसे संस्थानों में न पढ़ाएं।
गुजरात NCB और ATS को फिर मिली बड़ी सफलता, ड्रग्स के साथ पकड़े गए 14 पाकिस्तानी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.