इंडिया न्यूज, Haryana News। Khelo India Youth Games-2021 : जब किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान चोट लगती है तो उसकी सालों की मेहनत और करियर दांव पर लग जाता है। ऐसे खिलाड़ियों को अगर चंद सेकेंड में कोई ठीक कर दे और खेलने लायक बना दे तो वह किसी लाइफ लाइन से कम नहीं। कुछ ऐसी ही लाइफ लाइन का किरदार हरियाणा सरकार द्वारा खेलो इंडिया में लगाए गए 67 फिजियोथेरेपिस्ट (Physiotherapists) निभा रहे हैं, जो चोटिल खिलाड़ियों को मैच के दौरान ही थेरेपी देकर उनकी मांसपेशियों को उस मैच के लिए खेलने लायक बना देते हैं।
इन फिजियोथेरेपिस्ट (Physiotherapists) ने अभी तक खेलो इंडिया में करीब 300 चोटिल खिलाड़ियों का फिजियोथेरेपी से इलाज किया है, जिसके बाद इन खिलाड़ियों ने अलग-अलग मैच खेले और अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे खिलाड़ियों ने खेल के बाद इन फिजियोथेरेपिस्ट और हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया है।
खेलो इंडिया (Khelo India Youth Games-2021) में तैनात फिजियोथेरेपिस्ट हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव प्रभजोत सिंह की निगरानी में काम कर रहे हैं। ताऊ देवीलाल स्टेडियम (Tau Devi Lal Stadium Panchkula) में इन्हें फिजियोथेरेपिस्ट डा. रजनी बतरा (Dr. Rajni Batra) लीड कर रही हैं। डा.रजनी बताती हैं कि खेलो इंडिया में फिजियोथेरेपिस्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जो भी खेल सीधे संपर्क के हैं जैसे कुश्ती, हाकी, फुटबाल, बाक्सिंग, वालीबाल, कबड्डी, इनमें खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना ज्यादा रहती है।
डा. रजनी बतरा बताती हैं कि कुश्ती में सबसे ज्यादा करीब 150 खिलाड़ी चोटिल हुए। इन खिलाड़ियों की तत्काल फिजियोथेरेपी की गई और उन्होंने मैच भी खेला। इसके अतिरिक्त हॉकी, बॉक्सिंग, कबड्डी और वालीबॉल में भी खिलाड़ी चोटिल हुए। इन्हें भी थेरेपी दी गई। पहले तीन दिन में 100 से ज्यादा खिलाड़ियों को चोट लगी, जिन्हें थेरेपी दी गई। 10 खिलाड़ियों को गंभीर चोट लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
डा. रजनी (Dr. Rajni Batra) बतरा बताती हैं कि चोटिल खिलाड़ियों का इलाज अलग-अलग थेरेपी से किया जा रहा है। इसके लिए हर दिन कई किलो बर्फ की क्यूब मंगाई जाती हैं, जिन्हें चोट लगने पर इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा, कपिंग थेरेपी, फर्स्ट ऐड किट और अलग-अलग मसल्स थेरेपी देकर खिलाड़ी को मैच खेलने लायक बनाया जाता है। प्रत्येक मैदान में कम से कम 3 और ज्यादा से ज्यादा 6 फिजियोथेरेपिस्ट की टीम तैनात की गई है।
ये भी पढ़े : मानसून के दो दिन में मुंबई पहुंचने की संभावना, असम और मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी
ये भी पढ़े : रणजीत सागर झील को विश्व स्तरीय सैलानी स्थान के तौर पर किया जाएगा विकसित
ये भी पढ़े : कार्तिकेय शर्मा की जीत पक्की, आसान नहीं माकन की डगर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल में विभिन्न मांगों को लेकर…
Today Rashifal of 25 December 2024: 25 दिसंबर को प्रत्येक राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों के…
India News (इंडिया न्यूज),Indore: राजस्थान में हुए हादसे में इंदौर के 5 लोगों की मौत…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री परियोजना का…
India News (इंडिया न्यूज),Congress Candidates List: आगामी राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: AAP उम्मीदवार अवध ओझा के बयान से दिल्ली…