संबंधित खबरें
भारत के 'पालात' में बैठेगा खूंखार 'रक्षक', समुंदर के अंदर घात लगाकर दुश्मनों की फोड़ेगी आंख, 43 हजार करोड़ में हुई डील
घर में कैसे करोड़ों के नोट छुपाकर रखता था घूसखोर अफसर, किराए के मकान में कर दिया खेला, Video देखकर लार टपकाएगा आम आदमी
Mahakumbh 2025: जब अपनी 'मां' से मिलते हैं नागा साधु, क्यों बदल जाता है उनका भयानक रूप? हैरान कर देखा इसके पीछे का रहस्य
मां का मंगलसूत्र बेचकर ये बेचारा बेटा पहुंचा RTO दफ्तर, अधिकारियों की आखों में आ गए आंसू, 'कृष्ण' बनकर पलट दी 'सुदामा' की जिंदगी
सुभाष चंद्र बोस को घोषित करें ‘राष्ट्रपुत्र’, ओडिशा हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका पर जज ने क्या कहा?
अधकटी लाशों के मातम से ठीक पहले 'चायवाला' कैसे बना था यमराज? लीक हो गई सारी चालबाजी, मिल गया 13 गंदी मौतों का गुनहगार
India News (इंडिया न्यूज), Pilibhit Police Encounter Update : यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। ये तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल थे। मारे गए आतंकियों में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एके-47 राइफल, ग्लॉक पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इन्हें पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
मारे गए तीनों आतंकवादियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है। रपलिस के मुताबिक इन तीनों का संबंध खालिस्तानी कमांडो फोर्स से रहा है। गुरविंदर सिंह (25 वर्ष) गुरदासपुर जिले के मोहल्ला कलानौर का निवासी था। वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23 वर्ष) पंजाब के गांव अगवान का रहने वाला था। वहीं इन तीनों में सबसे छोटा जसनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह सिर्फ (18 वर्ष) का है, और पंजाब के ग्राम निक्का सूर का रहने वाला था।
इस ऑपरेशन को लेकर जानकारी देते हुए पीलीभीत SP अविनाश पांडेय ने बताया कि, पंजाब की गुरदासपुर पुलिस सोमवार सुबह पूरनपुर थाना पहुंची और बताया कि गुरदासपुर में बख्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला करने वाले आतंकी पूरनपुर क्षेत्र में छिपे हैं। जिसके बाद नाकाबंदी कर पड़ताल शुरू की गई। तभी खभरिया पॉइंट पर तैनात जवानों को तीन संदिग्ध नजर आए। पंजाब पुलिस और पूरनपुर पुलिस ने पीछा कर आगे थानों में अलर्ट किया।
Pilibhit, Uttar Pradesh | An encounter took place between a joint team of Uttar Pradesh Police and Punjab Police and three criminals who had thrown grenades at a police post in the Gurdaspur district of Punjab were injured. Later, the three criminals were declared dead. Two AK… pic.twitter.com/3aRCPKNUP5
— ANI (@ANI) December 23, 2024
उसके बाद पुलिस ने तीनों आतंकियों को पूरनपुर और पीलीभीत के बीच निर्माणाधीन पुल पर घेर लिया गया। इसके बाद आतंकी पटरी की तरफ भागने लगे। पुलिस ने रुकने को कहा, तो फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को गोली लग गई।
तीनों खालिस्तानी आतंकियों को लेकर पंजाब पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, इनका कनेक्शन विदेशों में है। उनके पास से चोरी की बाइक, एके-47 राइफल, ग्लॉक पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। बाइक पूरनपुर थाना क्षेत्र से चुराई थी। फायरिंग में 2 पुलिस कॉन्स्टेबल भी घायल हुए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.