India News (इंडिया न्यूज़), Indigo Pilot Death at Airport, नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट पर बीते दिन गुरुवार को एक बेहद ही हैरान कर देने वाला सामना आया है। दरअसल, यहां पर एक पायलट की एयरपोर्ट के बोर्डिंग गेट एरिया में जान चली गई है। मृतक पायलट फ्लाइट को नागपुर से पुणे लेकर जाने वाला था। मगर विमान में चढ़ने से पहले ही उसकी मौत हो गई। अचानक से वह बोर्डिंग गेट के पास गिर गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पायलट को मृत घोषित कर दिया।
हार्ट अटैक के कारण हुई मौत
एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ की सहायता से पायलट को हॉस्पिटल लेकर जाया गया। मरने वाले पायलट का नाम कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम बताया जा रहा है। पायलट की उम्र 40 वर्ष थी। पायलट की मौत का कारण हार्ट अटैक बताई गई है। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद सही वजह पता चलेगी। अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से पायलट की जान गई है।
अपनी पहली उड़ान भरने वाला था पायलट- अधिकारी
एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया, “हम नागपुर में अपने एक पायलट के निधन पर दुखी हैं। हवाई अड्डे पर उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।” वहीं इस घटना की पूरी जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि उस दिन पायलट अपनी पहली उड़ान भरने वाला था। उसी दौरान वह बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
- नोएडा-लखनऊ में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर के रेट
-
हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से हाल-बेहाल, कई जगहों पर तेज बारिश का अलर्ट जारी