India News (इंडिया न्यूज़), Piyush Goyal, आंध्र प्रदेश: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज मंगलवार, 13 जून को तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की है। आज 13 जून को उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन किए। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं।
“भारत प्रगति के मार्ग पर तेज गति से आगे बढ़ाता रहे”
पीयूष गोयल ने इस दौरान कहा, “मेरा सौभाग्य है कि आज जन्मदिन के दिन मुझे बालाजी के दर्शन मिले। मेरा काम अच्छी तरह देश की सेवा में सफल हो, भारत प्रगति के मार्ग पर तेज गति से आगे बढ़ाता रहे। देश में खुशहाली हर व्यक्ति तक पहुंचे, हर व्यक्ति के जीवन में उमंग और उत्साह रहे मैंने ऐसी प्रार्थना बालाजी से की है।”
Also Read: RSS चीफ के बयान पर भड़के ओवैसी, कहा- ‘भारत में मुस्लिम सुरक्षित हैं ये बोलने वाले भागवत कौन’