संबंधित खबरें
जंगल में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए, आखिर किसने छुपाई करोड़ों की संपत्ति, जब पुलिस को पता चला तो फटी रह गई आंखें
अपने पापों का प्रायश्चित करेंगे एकनाथ शिंदे? अचानक उठाया ऐसा कदम, महाराष्ट्र की राजनीति में आ गया भूचाल, भाजपाइयों के उड़ गए होश
मयूरभंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में छुपाई 171 लीटर देसी शराब जब्त
महाराष्ट्र में हो गया विभागों का बंटवारा, फडणवीस ने रखा गृह विभाग तो अजित पवार को मिला वित्त, मुंह ताकते रह गए शिंदे!
4 लड़कों के साथ रहती थी 1 लड़की, दुनिया से छुपकर करती थी ये काम, पता चला तो फटी रह गईं पुलिस की आंखें
पंजाब के मोहाली में ढह गई 3 मंजिला इमारत, 4 लोगों के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी
India News (इंडिया न्यूज),PKL-11:हरियाणा स्टीलर्स ने गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 21वें मैच में दबंग दिल्ली केसी को 41-34 के अंतर से हरा दिया। यह तीन मैचों में हरियाणा की दूसरी जीत है जबकि दिल्ली को चार मैचों में दूसरी हार मिली।मोहम्मदरेजा शादलू (10) और शिवम पटारे (8) के साथ-साथ रेडिंग में जयदीप (हाई-5) हरियाणा की जीत के हीरे रहे। दिल्ली की टीम आशू मलिक (13) के चमकदार खेल के बावजूद हार नहीं बचा सकी। इसका कारण यह रहा कि उसके स्टार रेडर नवीन सिर्फ तीन अंक जुटा सके। विनय ने अच्छा खेलते हुए 8 अंक बनाए।
आशू ने पहली रेड पर दिल्ली को एक अंक दिलाया लेकिन शादलू ने शानदार एंकल होल्ड पर दूसरी रेड में उन्हें लपक लिया और फिर चौथे मिनट तक हरियाणा ने 4-1 की लीड ले ली। इसी बीच दिल्ली को एक अंक मिला लेकिन हरियाणा ने दूसरी बार आशू का शिकार कर लीड 6-2 की कर ली। विनय ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर स्कोर 4-6 कर दिया।
फिर शिवम हरियाणा के लिए डू ओर डाई रेड पर आए और अंक लेकर लौटे। दिल्ली ने वापसी का ऐलान कर कर इस पर रोक लगा दी लेकिन दिल्ली के डिफेंस ने विनय का शिकार कर हिसाब बराबर किया। 10 मिनट के बाद हरियाणा 10-7 से आगे थे।
सुपर टैकल कर स्कोर 13-9 किया और फिर मैच की पहली सुपर रेड के साथ शादलू ने हरियाणा को 16-9 की लीड दे दी। अब दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन था। सातवें टैकल प्वाइंट के साथ हरियाणा ने दिल्ली को आलआउट की ओर धकेला और इसे अंजाम देकर 22-12 की लीड ले ली।
इसी बीच जयदीप ने हाई-5 भी पूरा किया। शुरुआती 20 मिनट दिल्ली के रेडर नहीं चले और हरियाणा के डिफेंडर जमकर दहाड़े। यही कारण है कि हरियाणा ने 24-13 की लीड के साथ पहला हाफ समाप्त किया। ब्रेक के बाद सुनिश्चित की।
इस बीच दिल्ली का डिफेंस भी चलने लगा था। यही कारण था कि हरियाणा सुपर टैकल की स्थिति में थे। आशू ने सेतपाल का शिकार कर हरियाणा को आलआउट की ओर धकेला लेकिन साहिल ने नवीन का शिकार कर स्कोर 30-21 कर दिया। फिर हरियाणा के डिफेंस ने आशू को लपक लीड 11 की कर ली। फिर शिवम ने डू ओर डाई में नितिन का शिकार कर लिया।
इसी बीच सुपर सब विनय ने डुबकी पर दो अंक ले लिए। 30 मिनट बाद स्कोर 33-23 से हरियाणा के पक्ष में था। आशू ने हालांकि सुपर रेड के साथ हरियाणा को पहली बार आलआउट कर स्कोर 28-34 किया और अपना सुपर-10 भी पूरा किया। अगले रेड पर नवीन गए औऱ चोटिल होकर लौटे।
शादलू दहाड़ रहे थे। डू ओर डाई रेड पर आशू का शिकार कर उन्होंने स्कोर 36-28 कर दिया। इसके बाद हालांकि दिल्ली ने लगातार चार अंक जुटा फासला छह का कर दिया। दिल्ली को बेशक इस मैच में हार मिली लेकिन वह इससे अंक तालिका के लिए एक अंक जुटाने में सफल रही।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.