इंडिया न्यूज़, National News: भारत में एक जुलाई से केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। सरकार के इस कदम को उठाने पर बहुत सी कंपनियो के प्रोडक्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है, प्लास्टिक जितनी हमारे लिए अवश्यक है उससे कही ज्यादा ये हमारे लिए खतरनाक भी है जिसकी वजह से भारत में केंद्र सरकार प्लास्टिक पर बैन लगाने जा रही है। प्लास्टिक के बैन हो जाने के बाद बड़ी कम्पनिया जैसे कोका कोला , फ्रुटी और एप्पी पर असर पड़ेगा।
क्या होती है सिंगल यूज प्लास्टिक
इस प्रकार के उत्पाद जिनका केवल हम एक बार ही इस्तेमाल करते है। इस प्रकार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल हम बाजार से घर का जरूरी सामान और सब्जियो को लाने के लिए करते है जिसके एक बार प्रयोग से इनको फेंक दिया जाता है, इस प्रकार के उत्पाद को हम जलाने के बाद भी नष्ट नही कर सकते जिससे हम दोबारा इस्तेमाल भी नही करते। यही वजह है कि प्रदूषण को बढ़ाने में सिंगल यूज प्लास्टिक की अहम भूमिका होती है। इन्ही कारणों से केंद्र सरकार ने इस पर बैन लगाने का फैसला किया है।
आइए जानते है कौन कौन से प्रोडक्ट को किया है बैन
सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ ही फ्रूटी,एप्पी फीज,केैडी, गुब्बारे,फलेग, मिठाई के बॉक्स पर इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक व्रैप भी शामिल है। क्योकि इन सबका एक बार इस्तेमाल किया जा सकता हैं और इसके बाद ये किसी काम की नहीं होते। इसके साथ ही 120 माइक्रॉन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक बैग को भी 31 दिसंबर 2022 से बंद कर दिया जाएगा।
आखिर क्यों जरूरी है सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाना
प्लास्टिक देश की ही नही बल्कि पुरे विश्व की भी समस्या हैं। प्लास्टिक को ना तो हम नष्ट कर सकते और न ही हम इसका दूबारा प्रयोग कर सकते हैं। जलाने पर इनके अंदर से निकलने वाली खतरनाक गैसे हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करती है प्रदूषण फैलाने में प्लास्टिक कचरा सबसे बड़ा कारक है।
केंद्र सरकार ने अपने रिकॉर्ड में 2018-19 में 30.59 लाख टन और 2019-20 में 34 लाख टन से ज्यादा प्लास्टिक कचरा जेनरेट होने की जानकारी दी थी। प्लास्टिक को न तो हम नष्ट कर सकते है और नही जला कर ये खत्म होती है । प्लास्टिक वर्षा के मौसम में नालो में फंस जाती है जिससे सड़को पर बारिश का पानी जमा हो जाता है, हमारी नदियो और समुंद्र में बाढ़ का कारण भी प्लास्टिक ही बनती है। प्लास्टिक से निकलने वाले छोटे छोटे कण पानी में मिल जाते है जिससे बहूत सी बीमारियां पैदा होती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.