इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
PM Modi Address On 75th Himachal Foundation Day हिमाचल प्रदेश के गठन को आज 74 वर्ष पूरे हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने प्रदेश के 75वें स्थापना दिवस पर राज्य की जनता को बधाई दी और राज्य के लोगों की उन्होंने जमकर प्रशंसा की। मोदी ने कहा कि कितना अच्छा संयोग है कि आजादी के 75वें वर्ष में हिमाचल भी अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है।
पीएम ने इस अवसर पर राज्य के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की कोशिशों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री व उनकी टीम केंद्र सरकार की हर कल्याणकारी योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए बेहतर काम कर रही है। पीएम ने खासकर सामाजिक सुरक्षा के मामले में हिमाचल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश में बेहतर काम हो रहा है। मोदी ने यह भी बताया कि कि उन्हें भी हिमाचल के ईमानदार व मेहनती लोगों के बीच रहने का मौका मिल चुका है।
प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हिमाचल (himachal) के हर व्यक्ति तक विकास का अमृत निरंतर पहुंचता रहे, इसके लिए हम सभी की कोशिशें जारी हैं। पीएम ने इस अवसर पर प्रदेश के लिए लिखी पूर्व पीएम अटल बिजारी वाजपेयी की लाइनों को याद किया। उन्होंने बताया कि अटल जी ने हिमाचल के लिए कभी लिखा था, बर्फ ढकी पर्वत मालाएं, नदियां, झरने, जंगल किन्नरियों का देश, देवता डोले पल-पल।
पीएम मोदी ने कहा, वर्ष 1948 में जब हिमाचल प्रदेश की स्थापना की गई, उस समय पहाड़ जैसी चुनौतियां सामने थी। राज्य में संभावनाओं के बजाय आशंकाएं ज्यादा थीं। इसका मुख्य कारण छोटा पहाड़ी प्रदेश होने के अलावा राज्य में मौजूद मुश्किल परिस्थितियां व चुनौतीपूर्ण भूगोल था। हालांकि राज्य के ईमानदार, वफादार व कर्मठ लोगों ने सभी चुनौतियों से लड़कर उन्हें अवसर में बदल दिया ।
PM Modi Address On 75th Himachal Foundation Day
Also Read : ईसा मसीह के आदर्श असंख्य लोगों के लिए मार्गदर्शक PM Remembers The Sacrifice of Jesus Christ On Good Friday
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…