इंडिया न्यूज, मिर्जापुर:
PM Modi Addresses Elections Rally At Mirzapur उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के सातवें और अंतिम चरण के लिए अब चुनाव होना बाकी हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendera Modi) लगातार चुनाव सभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज यूपी के मिर्जापुर (Mirzapur) सिटी ब्लाक के बरकछा में जनसभा (public meeting) को संबोधित किया।
इस दौरान एक बार फिर पीएम ने परिवारवाद पर विपक्ष का का घेराव किया। इसी के साथ उन्होंने सभा में युद्धग्रस्त देश युक्रेन में फंसे देश के लोगों व सरकार द्वारा उन्हें सेफ लाने के लिए किए जा रहे प्रयास का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि विंध्याचल का विकास पूरे देश को गति देता है। यहां का मानक समय समूचे भारत का समय तय करता है।
केंद्र सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए शुरू कि गए आपरेशन गंगा का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि जिस अभियान से गंगा का नाम जुड़ा हो वह जरूर पूरा होता है। इस अभियान को सफलता मिलना भारत की विदेशों में बढ़ती पहुंच व सामर्थ्य का नतीजा है। सरकार के सामर्थ्य को और गति देने के लिए यूपी में पिछले छह चरणों में हुए मतदान में जो बीजेपी के समर्थन में लोगों का उत्साह दिखा है, वह सातवें चरण में होना भी जरूरी है।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने फिर परिवारवादियों घोर बताया। मोदी ने कहा कि इन परिवारवादियों का पन्ना काली इंक से रंगा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ ही देश में बेहतर विकास के लिए ईमानदार नेतृत्व का होना जरूरी है। इन घोर परिवारवादियों का इतिहास प्रदेश को लूटने व हजारों करोड़ घोटाल के साथ ही दंगाइयों व आतंकियों को पनाह देना है। वे ऐसे लोगों को पालते हैं। ऐसे लोग देश का क्या भला करेंगे। पूर्व की सरकारें समाज को तोड़ा व बांटने का काम करती रही हैं। इनसे सिलेब्स में मदद, चिंता या मेहतन करना है ही नहीं। ताकतवर बनाने के बजाय ये लोग देश को कमजोर ही तो करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में विश्व के कई बड़े देश हिम्मत हार गए। भारत लेकिन तब भी नहीं हारा और पिछले दो वर्ष से देश के 80 करोड़ नागरिकों को फ्री में राशन वितरित कर रहा है। पीएम ने कहा कि हमारी सोच यह है कि गरीब का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए। ढाई लाख करोड़ से खर्च कर सरकार गरीबों का चूल्हा जला रही है। गरीब मां आज कहती है कि उसके लिए आशीर्वाद देने के लिए शब्द नहीं होते। कोरोना के संकट में लोगों के खाते में हजारों करोड़ रुपए सरकार की तरफ से भेजे गए हैं। किसानों के खातों में सीधे सवा लाख करोड़ जमा करवाए। देश के नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन अब तक दी जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिर्जापुर के बाद वाराणसी पहुंचे और उन्होंने यहां रोड शो किया। बता दें कि मोदी काशी के सांसद हैं। यहां पहुंचने पर जगह-जगह पीएम का काशी के लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। पीएम का काफिला जहां से भी निकला, वहां फूल मालाओं के साथ लोग उनका इंतजार करते मिले। कई जगह गुलाल की फुहारें भी उड़ाई गर्इं। मलदहिया में सड़क के दोनों ओर पार्टी वर्कर्स के अलावा आम लोग पीएम की झलक पाने के लिए जुटे थे। पीएम हाथ हिलाकर लोगों व बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते रहे।
PM Modi Addresses Elections Rally At Mirzapur
Also Read : UP Assembly Elections 2022 ADR Report : सातवें और अंतिम चरण में दागी प्रत्याशियों की भरमार, युवा भी शामिल
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…