इंडिया न्यूज, मिर्जापुर:
PM Modi Addresses Elections Rally At Mirzapur उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के सातवें और अंतिम चरण के लिए अब चुनाव होना बाकी हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendera Modi) लगातार चुनाव सभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज यूपी के मिर्जापुर (Mirzapur) सिटी ब्लाक के बरकछा में जनसभा (public meeting) को संबोधित किया।
इस दौरान एक बार फिर पीएम ने परिवारवाद पर विपक्ष का का घेराव किया। इसी के साथ उन्होंने सभा में युद्धग्रस्त देश युक्रेन में फंसे देश के लोगों व सरकार द्वारा उन्हें सेफ लाने के लिए किए जा रहे प्रयास का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि विंध्याचल का विकास पूरे देश को गति देता है। यहां का मानक समय समूचे भारत का समय तय करता है।
केंद्र सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए शुरू कि गए आपरेशन गंगा का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि जिस अभियान से गंगा का नाम जुड़ा हो वह जरूर पूरा होता है। इस अभियान को सफलता मिलना भारत की विदेशों में बढ़ती पहुंच व सामर्थ्य का नतीजा है। सरकार के सामर्थ्य को और गति देने के लिए यूपी में पिछले छह चरणों में हुए मतदान में जो बीजेपी के समर्थन में लोगों का उत्साह दिखा है, वह सातवें चरण में होना भी जरूरी है।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने फिर परिवारवादियों घोर बताया। मोदी ने कहा कि इन परिवारवादियों का पन्ना काली इंक से रंगा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ ही देश में बेहतर विकास के लिए ईमानदार नेतृत्व का होना जरूरी है। इन घोर परिवारवादियों का इतिहास प्रदेश को लूटने व हजारों करोड़ घोटाल के साथ ही दंगाइयों व आतंकियों को पनाह देना है। वे ऐसे लोगों को पालते हैं। ऐसे लोग देश का क्या भला करेंगे। पूर्व की सरकारें समाज को तोड़ा व बांटने का काम करती रही हैं। इनसे सिलेब्स में मदद, चिंता या मेहतन करना है ही नहीं। ताकतवर बनाने के बजाय ये लोग देश को कमजोर ही तो करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में विश्व के कई बड़े देश हिम्मत हार गए। भारत लेकिन तब भी नहीं हारा और पिछले दो वर्ष से देश के 80 करोड़ नागरिकों को फ्री में राशन वितरित कर रहा है। पीएम ने कहा कि हमारी सोच यह है कि गरीब का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए। ढाई लाख करोड़ से खर्च कर सरकार गरीबों का चूल्हा जला रही है। गरीब मां आज कहती है कि उसके लिए आशीर्वाद देने के लिए शब्द नहीं होते। कोरोना के संकट में लोगों के खाते में हजारों करोड़ रुपए सरकार की तरफ से भेजे गए हैं। किसानों के खातों में सीधे सवा लाख करोड़ जमा करवाए। देश के नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन अब तक दी जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिर्जापुर के बाद वाराणसी पहुंचे और उन्होंने यहां रोड शो किया। बता दें कि मोदी काशी के सांसद हैं। यहां पहुंचने पर जगह-जगह पीएम का काशी के लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। पीएम का काफिला जहां से भी निकला, वहां फूल मालाओं के साथ लोग उनका इंतजार करते मिले। कई जगह गुलाल की फुहारें भी उड़ाई गर्इं। मलदहिया में सड़क के दोनों ओर पार्टी वर्कर्स के अलावा आम लोग पीएम की झलक पाने के लिए जुटे थे। पीएम हाथ हिलाकर लोगों व बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते रहे।
PM Modi Addresses Elections Rally At Mirzapur
Also Read : UP Assembly Elections 2022 ADR Report : सातवें और अंतिम चरण में दागी प्रत्याशियों की भरमार, युवा भी शामिल
India News (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में दबंगई का एक…
शरीफ ने कश्मीरी लोगों को आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए अपना पूर्ण नैतिक, राजनीतिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Airport News: देशभर में फ्लाइट यात्रियों के लिए एक नई पहल शुरू…
Jubaan Par Maa Saraswati Ka Vaas: किस समय पर जीभ पर होता है मां सरस्वती…
India News, (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी अतीक अहमद की हत्या…
India News (इंडिया न्यूज़),BJP Leader Suicide: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भाजपा नगर महामंत्री…