इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली, (International Conference On Curbing Terror Funding) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में टेरर फंडिंग के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम दो दिन चलेगा। पीएम ने सम्मेलन को संबोधित भी किया। गृहमंत्री अमित शाह सम्मेलन के समापन सत्र को कल संबोधित करेंगे। दुनिया के 72 देशों और छह संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, यह अद्भुत है कि टेरर फंडिंग के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का अयोजन भारत में हो रहा है। उन्होंने कहा, हमारा देश कई दशक से आतंकवाद की चपेट में है और दुनिया के गंभीरता से लेने से पहले हमने इस समस्या को गंभीरता से लिया है। भारत को अलग-अलग रूपों में कई सालों से आतंकवाद ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जिस कारण हमने कीमती जानें गंवाईं, लेकिन आतंकवाद का बहंत बहादुरी से मुकाबला किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, पर्यटन हो या व्यापार, आतंकवाद का दीर्घकालिक प्रभाव लोकल इकोनॉमी और गरीबों पर होता है
उन्होंने कहा कि कोई भी उस इलाके को पसंद नहीं करता जहां निरंतर खतरा बना रहता है। आतंकवाद के खतरे के चलते वहां के लोगों की रोजी-रोटी पर भी असर पड़ता है, इसलिए आतंकवाद को जड़ से खत्म करना सबसे अहम है। पीएम ने कहा, हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक आतंकवाद का पूरी तरह सफाया न हो जाए।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा, अपनी विदेश नीति के तहत कुछ देश आतंकवाद का समर्थन करते हैं। वे आतंकियों को वैचारिक, राजनीतिकव वित्तीय मदद पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय संगठन को यह नहीं सोचना चाहिए कि युद्ध की अनुपस्थिति का मतलब शांति है। यह अहम है कि हम संयुक्त तौर पर उग्रवाद व कट्टरवाद की समस्या का हल निकालें। कट्टता के समर्थकों के लिए किसी भी देश में जगह नहीं होना चाहिए।
मोदी ने कहा कि आतंकवाद का जड़ से सफाया करने के लिए एक व्यवस्थित, सक्रिय और व्यापक प्रतिक्रिया की आवश्यकता है। हम यदि चाहते हैं कि हमारे नागरिक सेफ रहें, तो हम तब तक इंतजार नहीं कर सकते जब तक कि आतंकी हमारे घरों तक न आ जाएं। उन्होंने कहा, हमें आतंकियों के वित्त को डिरेल करना होगा।
यह भी पढ़ें – Gaza Strip: रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में 21 की मौत, कई घायल
India News (इंडिया न्यूज),CM Sukhu: CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भोटा अस्पताल को…
India News RJ(इंडिया न्यूज़), Rajasthan By Election Results: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए…
Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे पर विष्णु जैन ने बताया कि उनकी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से चलने…
India News(इंडिया न्यूज)Jaipur hotel:राजस्थान के जयपुर में एक दोस्त ने अपनी सूझबूझ से दूसरे दोस्त…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), Neha Singh Rathore ON Kejriwal : 'यूपी में का बा?' और…