India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Asian Games: एशियाई गेम्स 2023 में भारत के खिलाड़ियों ने इस बार शानदार इतिहास रचा है। खिलाड़ियों ने अपनी कठोर मेहनत और लगान के सहारे इस बार 107 पदक देश की गोद में डाले। भारतीय खिलाड़ियों की इस कामयाबी का उत्सव बुधवार (11 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री मोदी ने भी सेलिब्रेट किया। पीएम मोदी ने देश का नाम रौशन करके लौटे खिलाड़ियों से मुलाकात की।
पीएम मोदी ने इस दौरान गेम्स के स्टार खिलाड़ियों से खुलकर बात की और उनके अनुभवों को ध्यान से सुना। वहीं, इस मुलाकात के बाद खिलाड़ियों ने भी मोदी सरकार के द्वारा खेलों को लेकर किए अदभूत कार्यों की प्रशंसा की। यहीं नहीं, एशियान गेम्स से लौटे खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को अपने पेरेंट्स की तरह बताया।
उन्होंने कहा कि पीएम ने हमारा पेरेंट्स की तरह खयाल रखा। उनके रहते हर चीज हमें समय पर मिली। वहीं, पीएम मोदी ने भी एशियन गेम्स के विजेताओं की खुब तारीफ की। पीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि आपने 100 से ज्यादा पदक जीते हैं। अगली बार हम इस रिकॉर्ड से काफी आगे निकलेंगे। पेरिस (ओलंपिक) के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।
ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने पीएम मोदी से मुलाकात कर कहा, “भारत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है, और अब हम भारतीयों के लिए उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल करने का सही समय है!” उन्होंने अपनी जीत का श्रेय पीएम को दिया। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलकर और उनकी बात सुनकर, भारत की खेल संस्कृति में एक अविश्वसनीय बदलाव आए हैं।
भारतीय टीम के क्रिकेटर यशस्वी जयसवाल ने इस मुलाकात के बाद कहा कि हमारे लिए प्रेरणा का एक जबरदस्त स्रोत रहा है। जब भी हम उन्हें भारत को गौरवान्वित करते हुए देखते हैं, तो ऐसा करने के हमारे दृढ़ संकल्प को बढ़ावा मिलता है। उनके जैसी क्षमता वाला नेता होना सचमुच अविश्वसनीय है। चैंपियन क्रिकेटर का कहना है, ”यह निस्संदेह भारत के लिए सही समय है।”
निशानेबाज मनु भास्कर ने पीएम मोदी से मुलाकात कर कहा कि हम सभी एथलीट उनके लिए ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ यानी जी.ओ.ए.टी. हैं। और यह काफी उत्साहवर्धक है. स्पोर्ट शूटर कहते हैं, “उन्होंने हम एथलीटों के लिए जो किया है, उसके लिए मैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं।”
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023 IND vs AFG Live Update: भारत- अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में खेला जाएगा आज का मुकाबला
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…