होम / पीएम मोदी ने लाल किले से किया विपक्ष पर वार, कहा- 'पहले भ्रष्टाचार के राक्षस देश को दबोचे हुए थे…'

पीएम मोदी ने लाल किले से किया विपक्ष पर वार, कहा- 'पहले भ्रष्टाचार के राक्षस देश को दबोचे हुए थे…'

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : August 15, 2023, 1:06 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Speech At Red Fort: आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से तिरंगा फहरा दिया है। पीएम मोदी ने लगातार 10वीं बार लालकिले पर तिरंगा फहराया है। जिसके बाद उन्होंने लाल किले से देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने भाषण में पिछली सरकारों पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार के राक्षस देश को दबोचे हुए थे।”

“देश की अर्थव्यवस्था को डामाडोल कर रहे थे घोटाले”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “140 करोड़ देशवासियों का पुरुषार्थ रंग लाया है कि हम आज विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। ये ऐसे ही नहीं हुआ है, पहले भ्रष्टाचार का राक्षस देश को दबोचे हुए था। लाखों करोड़ के घोटाले देश की अर्थव्यवस्था को डामाडोल कर रहे थे। हमने लीकेजेस को बंद किया और मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई। हमने गरीब कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा धन खर्च करने का प्रयास किया।”

मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा- पीएम मोदी

भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष को घेरते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “भ्रष्टाचार ने हमारे देश को दीमक की तरह नोंच लिया है। लेकिन ये मोदी के जीवन का कमिटमेंट है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा। दूसरा, परिवारवाद ने हमारे देश को नोंच लिया है। इस परिवारवाद जिस तरह से देश को जकड़ के रखा है, इसने लोगों का हक छीना है। तीसरी बुराई तुष्टिकरण की है। इस तुष्टिकरण ने देश की मूलभूत चिंतन को, हमारे राष्ट्रीय चरित्र को दाग लगा दिए हैं। तहस-नहस कर दिया है। इसलिए हमें इन बुराइयों- भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण के साथ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है।”

“जब देश आर्थिक रूप से समृद्ध होता है तो…”

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा, “जब देश आर्थिक रूप से समृद्ध होता है तो सिर्फ तिजोरी नहीं भरती है। बल्कि देश का सामर्थ्य बढ़ता है, देशवासियों का सामर्थ्य बढ़ता है। आपको देखकर लगेगा कि 10 साल में इतना बड़ा बदलाव हुआ है। 10 साल पहले राज्यों को 30 लाख करोड़ रुपये भारत सरकार की तरफ से जाते थे, पिछले 9 साल में ये आंकड़ा 100 लाख करोड़ तक पहुंचा है।”

Also Read: 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT